मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मिला स्वीकृति पत्र और गृह प्रवेश की दी सौगात
, कटनी जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मिला स्वीकृति पत्र और गृह प्रवेश की दी सौगात
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का कटनी नगर निगम में सीधा प्रसारण
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 11 जुलाई 2025:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मुख्य आतिथ्य में इंदौर स्थित ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कटनी नगर निगम के मेयर इन काउंसिल कक्ष में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत पात्र हितग्राहियों को गृह प्रवेश और स्वीकृति पत्र प्रदान करना था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशभर के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार हर गरीब को उनका पक्का घर उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।
राज्य सरकार इस दिशा में पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।
कटनी नगर निगम परिसर में हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक की उपस्थिति में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियों, निगम अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच देखा और सुना गया।
कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री सुभाष साहू शिब्बू, श्रीमती बीना बैनर्जी, पार्षद शकुंतला सोनी सीमा श्रीवास्तव, तथा वरिष्ठ अधिकारीगण – उपायुक्त शैलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, नोडल अधिकारी अनिल जायसवाल, आदेश जैन, अश्विनी पाण्डेय, जे.पी. सिंह बघेल, मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा उपस्थित रहे।
महापौर श्रीमती सूरी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर गरीब का सपना होता है उसका खुद का पक्का घर हो, और आज वह सपना साकार हो रहा है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को घर की स्वीकृति और गृह प्रवेश की बधाई दी और कहा कि सभी को मिलकर एक सुंदर, स्वच्छ और हरित कॉलोनी के निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से पौधारोपण को बढ़ावा देने की अपील की।
योजना के अंतर्गत:
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) प्रथम चरण के 208 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।
द्वितीय चरण में 209 हितग्राहियों को ₹2.50 लाख की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में उमंग और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला, जब लाभार्थियों ने पक्के घर का सपना साकार होते देखा।
यह कार्यक्रम न केवल आवास के अधिकार को पूरा करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की भावना का भी प्रतीक बना।