जिला भर में जलभराव की समस्याओं से निपटने के लिए नगर निगम अलर्ट, कंट्रोल रूम 24 घंटे रहेगा सक्रिय
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला भर में जलभराव की समस्याओं से निपटने के लिए नगर निगम अलर्ट, कंट्रोल रूम 24 घंटे रहेगा सक्रिय
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में मानसून के दौरान नगर में संभावित जलभराव की स्थिति को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाए हैं।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देश पर नगर निगम कार्यालय में आपदा नियंत्रण कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। नागरिक किसी भी प्रकार के जलभराव, नाली जाम या वर्षाजल निकासी संबंधी समस्याओं के लिए सीधे कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर (07622-292740) पर संपर्क कर सकते हैं।
महापौर श्रीमती सूरी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जलभराव से संबंधित सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि बारिश के मौसम में जलभराव या अन्य आपदा की स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें, जिससे आवश्यक कार्रवाई की जा सके।