कटनी विजयराघवगढ मुख्य कार्यपालन अधिकारी के छत्र छाया में जी रहे हैं भ्रष्टाचार बाबू एवं कर्मचारी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी विजयराघवगढ जनपद में भ्रष्टाचार का आतंक कार्यपालन अधिकारी हैं मौन
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
कटनी विजयराघवगढ जनपद में बाबू कर रहे भ्रष्टाचार कार्यपालन अधिकारी मौन।
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत जनपद पंचायत विजयराघगढ़ में बाबु फूलचंद प्यासी ने बिना कोई विज्ञप्ति के और न ही समिति द्वारा अनुमोदन किया गया अपने ही पुत्र आशीष कुमार प्यासी की नियुक्ति सहायक ग्रेड 2 में करवा दी गई
शरद श्रीवास्तव जी ने अपनी पुत्री साक्षी श्रीवास्तव की नियुक्ति सहायक ग्रेड 2 में कर दी। जिसका न ही कोई प्रस्ताव पड़ा न ही कोई विज्ञप्ति जारी की गई गुपचुप तरीके से नियुक्तियां की गई और कार्यपालन अधिकारी को भनक तक नहीं लगी। अब जानकारी लगने के बाद वे भी विभाग की करतूतें छिपाने में लग गए
सूत्रों की मानें तो लेनदेन में मामला सेट हो गया। और वहीं पर जनपद में आपरेटर पद पर 2007 से पदस्थ संध्या अग्निहोत्री को जो 15 वर्षों की सेवाएं दे चुकीं हैं उसे हटा दिया गया जो महिला होने के साथ साथ परित्यग्रता भी हैं
मानवता के नाते इन पदों पर प्राथमिकता उनकी बनती थी किन्तु शासन की सारी घोषणाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
कृपया अगली खबर पढ़ने के लिए बन रहे राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ