Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*एक शाम शहीदों के नाम गायन प्रतियोगिता हुई सम्पन्न,नंदनी,अर्चना,संकेत ने जीता फाइनल मुकाबला*

कोतमा जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश ण

एक शाम शहीदों के नाम गायन प्रतियोगिता हुई

सम्पन्न,नंदनी,अर्चना,संकेत ने जीता फाइनल मुकाबला

राजनगर की नंदिनी श्रीवास्तव ने जीता प्रथम पुरष्कार, बेलिया की अर्चना जोगी ने जीता द्वितीय पुरष्कार

कोतमा के संकेत जैन ने जीता तृतीय पुरष्कार

चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

कोतमा / नगर पालिका परिषद कोतमा द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, सभी प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन

राजनगर की नंदिनी श्रीवास्तव ने जीता प्रथम पुरष्कार, वही बेलिया की अर्चना जोगी ने जीता द्वितीय पुरष्कार वही तृतीय पुरष्कार कोतमा नगर वार्ड नम्बर 2 के संकेत जैन ने जीता। निर्णायक की भूमिका निभा रहे आमन्त्रित कलाकारों शरद समुद्रे,यशवंत वैष्णव,नरेंद्र पाल सिंह की शानदार जुगलबंदी ने दर्शकों का मन मोह लिए। कोतमा नगर पालिका द्वारा विजेताओं को प्रथम पुरस्कार- 5100 रुपए,द्वितीय पुरुस्कार- 3100 रुपए,तृतीय पुरुस्कार- 1100 रुपए का इनाम रखा गया था। इसके अतिरिक्त कोतमा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष स्व,राजेश सोनी के पुत्र अभिषेक सराफ ने 5100/- 3100/- 1100/- की इनाम की राशि अपने पिताजी के स्मृति व जन्मजयंती पर विजेताओं को इनाम दिए वही कोतमा नगर के सफल व्यवसायी मनीष गोयनका नानू ने भी 11000/- के पुरष्कार की घोषणा किये साथ ही खाद्य मंत्री बिसाहूलाल के सुपुत्र व युवा नेता तेजभान सिंह ने सभी प्रतिभागियों को 500/- रुपये पुरुष्कार की घोषणा किये। कोतमा नगर के संगीत प्रेमियों पुष्पेंद्र जैन,अभिषेक सराफ,गागी नारवानी,दीपेश जैन अभिषेक त्रिपाठी,विजय पांडे,दिलीप जैसवाल द्वारा भी प्रतिभागियों के गायन प्रदर्शन पर नगद पुरष्कार दिए गए साथ ही विजेता उप विजेता को नगर पालिका द्वारा
एवं ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र एवम नगर के व्यवसायियों मनीष गोयनका, राजानी बन्धु, व चंदेरिया आभूषण की तरफ से गिफ्ट भी दिया गया। कार्यक्रम में अनूविभागीय अधिकारी ऋषि सिंघई सपरिवार उपस्थित हुए साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, पूर्व विधायक द्वय मनोज अग्रवाल व दिलीप जैसवाल जी,नगर पालिका अध्यक्षा मोहिनी वर्मा,उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास चन्द्र मिश्रा,समस्त पार्षद सहित नगर के गणमान्य नागरिक मीडिया बन्धु व नगर पालिका के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन पार्षद व मशहूर गायक संदीप शिवहरे ने किया नगर पालिका का यह कार्यक्रम सफल रहा।

Related Articles

Back to top button