भारत दिनभर दीपावली पर छोटे व्यापारियों के जीवन में उजियारा लाने की पहल
कटनी जिला मध्य प्रदेश

भारत दिनभर दीपावली पर छोटे व्यापारियों के जीवन में उजियारा लाने की पहल
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
कटनी, / नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने दीपावली पर्व को छोटे व्यापारियों, रेहड़ी-पटरी संचालकों, महिला स्व-सहायता समूहों और स्थानीय कारीगरों की खुशहाली का पर्व बनाने की अपील की है। उन्होंने इस संबंध में
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन वर्गों को व्यवसाय हेतु निर्धारित स्थानों पर अनुमति और शुल्क में छूट प्रदान की जाए।
श्री पाठक ने कहा कि “दीपावली का उत्सव केवल रोशनी और आनंद का पर्व नहीं, बल्कि यह स्थानीय कारीगरों और लघु व्यवसायियों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर है।” उन्होंने बताया कि यदि इन्हें अस्थायी रूप से व्यापार की अनुमति दी जाए, तो न केवल उनकी आजीविका सशक्त होगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार होगा।
निगमाध्यक्ष ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य शासन ने हमेशा लघु व्यवसायियों और महिला समूहों को प्रोत्साहन दिया है। ऐसे में दीपावली के अवसर पर भी इन्हें राहत और सम्मानजनक रोजगार का अवसर मिलना चाहिए।
आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री जी शीघ्र आवश्यक निर्देश जारी कर प्रदेशभर के छोटे व्यापारियों और कारीगरों के जीवन में खुशहाली का उजियारा लाएँगे।