*अवैध एम्बुलेंस बनाकर चलाने पर बॉबी ट्रेवल्स के ड्राइवर और मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
जिला शहडोल मध्य-प्रदेश

अवैध एम्बुलेंस बनाकर चलाने पर बॉबी ट्रेवल्स के ड्राइवर और मालिक गिरफ्तार
शहडोल
सोहागपुर पुलिस की ट्रेवल्स के ऊपर बड़ी कार्यवाई की हैं लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ टैक्सी एम्बुलेंस वाले कोरोना महामारी का फायदा उठाकर लोगो से अनाप शनाप रुपये पीडितो से वसूल रहे हैं इसी की कड़ी में आपदा को अवसर बनाकर अनुचित लाभ लेने वाले बॉबी लाम्बा पर हुई कार्यवाई बॉबी ट्रेवल्स संचालक और वाहन चालक पर हुआ मामला दर्ज सोहागपुर पुलिस ने चालक विश्वनाथ और संचालक बॉबी लाम्बा को लिया हिरासत में बॉबी ट्रेवल्स द्वारा बिना वैध अनुमति के वाहन में परिवर्तन कर चला रहा था एम्बुलेंस बिना चिकित्सकीय सुविधाओ और तय दर से अधिक राशि वसूल कर चला रहा था अवैध एम्बुलेंस , कोविड 19 से पीड़ित मरीजों से वसुल रहा था मनमाना राशि बॉबी लाम्बा फर्जी तरीके से चला रहा था एम्बुलेंस चालक विश्वनाथ व बॉबी लाम्बा पर धारा 420 ,188 मोटर व्हीकल एक्ट , आपदा प्रबंधन की विभन्न धाराओ के तहत प्रकरण हुआ दर्ज , पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ,एएसपी मुकेश वैश्य के निर्देशन में हुई कार्यवाई , डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी , थाना प्रभारी यातयात अनुसुईया उईके , थाना प्रभारी सोहागपुर योगेंद्र सिंह परिहार , एएसआई रजनीश तिवारी ,रामराज पांडेय , अजय आरक्षक हीरालाल रहे कार्यवाई में शामिल।
*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट *