थाना कोतवाली पुलिस में मिलावटी मिठाई से भरा ई-रिक्शा को पकड़ कर खाद्य विभाग को किया सुपुर्द
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना कोतवाली पुलिस में मिलावटी मिठाई से भरा ई-रिक्शा को पकड़ कर खाद्य विभाग को किया सुपुर्द
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
कोतवाली दिनांक 15.10.2025
मध्य प्रदेश जिला कटनी में त्यौहारों में बिकने आई मिलावटी मिठाईयों की खेप, ई-रिक्शा में लोड कर ले जाई जा रही थी 01 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी मिठाई, कोतवाली पुलिस ने पकड़कर किया खाद्य विभाग के सुपुर्द
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) द्वारा आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर बाजार में विशेष निगरानी रखे जाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों को लगातार चैक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय के द्वारा प्रतिदिन बाजार में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों की चौकिंग की जा रही है।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 15.10.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टेण्ड गरीब नवाज ट्रेवल्स के पास से एक ई-रिक्शा में मिलावटी मिठाईयां लोड कर मार्केट में बेचने के लिए भेजी जा रही है।
मुखबिर की सूचना को त्वरित संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय के द्वारा थाने से तत्काल स्टाफ को रवाना किया गया। जो चाण्डक चौक कटनी में मुखबिर के बताए ई-रिक्शा क्र. एम.पी. 21 जेड ई 3466 को रोककर चैक करने पर ई-रिक्शा में 03 कार्टून में करीब 01 क्विंटल मिठाई जिसमें पेड़ा, बर्फी, सोनपपड़ी आदि डिब्बों में रखी मिली।
ई-रिक्शा चालक राहुल जायसवाल पिता बैजनाथ जायसवाल नि. कैलवारा फाटक से ई-रिक्शा में रखे कार्टून के बारे में पूछताछ करने पर, कार्टून के अंदर क्या है के बारे में कोई जानकारी न होना बताया और उक्त कार्टून नितिन जायसवाल निवासी कैलवारा फाटक कटनी के द्वारा बस स्टेण्ड कटनी से माधवनगर कैम्प में बाम्बे होटल के पहले हनुमान मंदिर के सामने छोड़ने को बोला था। नितिन जायसवाल ने किसी शंकर लखानी का मोबाईल नंबर देकर माधवनगर पहुंचकर उससे बात करके कार्टून देने का बोला था।
मौके पर ही खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और खाद्य अधिकारी श्री ओ.पी. साहू के उपस्थित आने पर पकड़ी गई मिलावटी मिठाईयां जांच परीक्षण हेतु सुपुर्द की गई। मिठाईयां कहां से आई और कहां भेजी जा रही थी इसके बारे में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है।
मिलावटी मिठाईयों की जप्ती कार्यवाही में विशेष भूमिकाः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री डा. संतोष डेहरिया, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय, सउनि. विजय गिरी, प्र.आर. वीरेन्द्र तिवारी, आर. अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई एवं दिनेश सेन की अहम भूमिका रही।