कटनी-दमोह मार्ग पर बस का टायर फटने लगी भीषण आग गाड़ी जलकर हुई ख़ाक
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी-दमोह मार्ग पर बस का टायर फटने लगी भीषण आग गाड़ी जलकर हुई ख़ाक
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
टायर फटते ही बस में आग लगी-हो गई खाक
कुल दो यात्री और चालक-परिचालक बच गए
मध्य प्रदेश जिला कटनी। कटनी-दमोह सडक़ मार्ग पर सुबह एक यात्री बस का टायर फट गया और उसमें आग लग गई। चालक ने गाड़ी रोककर बोनट खोलकर उठ रहे धुएं की वजह को समझने की कोशिश की, लेकिन एंजिन के पास से वायर शॉर्ट सर्किट हो चुकी थी और कुछ ही सेकेंड में आग की लपटें शुरू हो गई। लपटों की आंच से ड्रायवर के हाथ और चेहरे पर तपिश के निशान पड़ गए। चालक तुरंत वहां से हट गया। बस में कुल दो ही सवारियां थीं जो बस रुकते ही नीचे उतर चुकी थीं।

इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बस देखते ही देखते शोलों में घिर गई। उसका एंजिन केबिन, सीट, छत, सभी टायर आदि जल कर खाक हो गए। उक्त हादसा रैपुरा के पास हुआ। दमाह जा रही निजी बस में ड्रायवर-कंडक्टर और एक महिला यात्री अपनी छोटी बेटी के साथ सवार थी, पूरी बस खाली थी।
रैपुरा थाने की जीप तुरंत घटना स्थल पहुंची। एसआई मनोज यादव के अनुसार कोई यात्री घायल नहीं है।
महिला यात्री अल्पा बाई ने बताया कि वह कुआंखेड़ा की रहने वाली है।

बस धीमी रफ्तार में थी तभी टायर फट गया। गाड़ी रकी तो वह उतर गई।
कुछ ही मिनट में देखते देखते बस में आग लग गई।




