प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों की 8 दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना, वैश्विक दक्षिण के साथ संबंधों को मिलेगी मजबूती
भारत सरकार नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों की 8 दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना, वैश्विक दक्षिण के साथ संबंधों को मिलेगी मजबूती
(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबर)
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 5 देशों की 8 दिनों की बहुप्रतीक्षित विदेश यात्रा पर रवाना हो गए। यह यात्रा ‘ग्लोबल साउथ’ यानी वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ भारत के संबंधों को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
इस यात्रा का पहला पड़ाव **घाना** है। गौरतलब है कि यह पिछले तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक घाना यात्रा होगी, जिससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा **घाना, त्रिनिदाद, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया** को कवर करेगी। इन देशों में भारतीय समुदाय की मजबूत उपस्थिति के साथ-साथ व्यापार, निवेश, शिक्षा और सांस्कृतिक साझेदारी के कई आयाम हैं, जिन्हें इस दौरे के माध्यम से और विस्तार दिया जाएगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी **ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन** में भी हिस्सा लेंगे, जहां वे सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
इस यात्रा को भारत की वैश्विक रणनीति का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है, जो विकासशील देशों के साथ सहयोग को नई दिशा देने का प्रयास है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह दौरा भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘एक्ट वेस्ट’ नीति दोनों को संतुलित रूप से आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।




