*BREAKING/नगर परिषद रामनगर की गाड़ी अब कचरा के लिए नहीं अब जनता के लिए चलेगी गाड़ी/ पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
थाना रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*नगर परिषद रामनगर की गाड़ी अब कचरा के लिए नहीं अब जनता के लिए चलेगी गाड़ी*
मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत नगर परिषद रामनगर के द्वारा संचालित कचरा गाड़ी में कचरा की जगह लोग है सवार कचरा गाड़ी की बॉडी में बैठे हैं नगर परिषद के सफाई कर्मचारी दे रहे हैं हादसा का निमंत्रण जिसमें यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
लेकिन रामनगर नगर परिषद सीएमओ लालजी ताम्रकार के द्वारा ऐसे लापरवाह कर्मचारी के ऊपर नहीं कर रहे कार्यवाही क्या यह सीएमओ लालजी ताम्रकार भी ऐसी घटना का इंतजार कर रहे हैं जितना दोषी यह कर्मचारी हैं उससे भी दोषी नगर परिषद सीएमओ को भी माना जाएगा कई दिन से लगातार वायरल हो रही है
यह खबर लेकिन ना तो एसडीएम महोदय और ना ही कुछ अधिकारियों का नजर खबरों पर नहीं जा रही है ऐसा क्यों अब देखना यह है कि ऐसे लापरवाह नगर परिषद सीएमओ एवं कर्मचारी के ऊपर इन के उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं यदि नहीं किए तो यह माना जाएगा सभी का ऐसे घटना का बुलावा दे रहे हैं
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर
सच्चाई में कोई समझौता नहीं✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️