जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सामग्री प्रकोष्ठ निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बातओ नोटिस जारी
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सामग्री प्रकोष्ठ निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बातओ नोटिस जारी
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में राममिलन कोल भृत्य नगर निगम, राजकुमार कोल भृत्य मलेरिया कार्यालय, अमृतलाल रावत फील्ड वर्कर मलेरिया कार्यालय, अजय कोल भृत्य नगर निगम एवं उदय शंकर केवट भृत्य आदिम जाति कल्याण विभाग शामिल है।
संबंधित कर्मचारियों को अपना जबाव 24 घंटे के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। जारी नोटिस में का जबाव
जिला निर्वाचन अधिकारीअनुपस्थित पाये जाने पर 5 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
सतना 27 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सामग्री प्रकोष्ठ में तैनात पांच कर्मचारियों को नोडल अधिकारी सामग्री (प्रकोष्ठ) जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सामग्री प्रकोष्ठ के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बातओ नोटिस जारी किया गया है।
इनमें राममिलन कोल भृत्य नगर निगम, राजकुमार कोल भृत्य मलेरिया कार्यालय, अमृतलाल रावत फील्ड वर्कर मलेरिया कार्यालय, अजय कोल भृत्य नगर निगम एवं उदय शंकर केवट भृत्य आदिम जाति कल्याण विभाग शामिल है।
संबंधित कर्मचारियों को अपना जबाव 24 घंटे के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। जारी नोटिस में का जबाव समय-सीमा में प्रस्तुत नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।