*ट्रांसजेंडरों को मिला स्वरोजगार ऋण कलेक्टर ने ट्रांसजेंडरों को किया ट्रांसजेंडर आईडी का वितरण*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

ट्रांसजेंडरों को मिला स्वरोजगार ऋण
कलेक्टर ने ट्रांसजेंडरों को किया ट्रांसजेंडर आईडी का वितरण
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल 12 जनवरी 2022-
कलेक्टर वंदना वैद्य द्वारा उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन विभाग के माध्यम से ट्रांसजेंडर बसंता तिवारी वार्ड नंबर 12 धनपुरी, पार्वती पनिका एवं नरबदिया पनिका ग्राम पंचायत रिमार जनपद पंचायत जयसिंहनगर को ट्रांसजेंडर आईडी प्रदान किया। इस दौरान उपसंचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि जिले में पहली बार ट्रांसजेंडरों को आईडी सहित दिन बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से तीनों ट्रांसजेंडरों को स्वरोजगार योजना से ऋण प्रदान किया गया है।
इस दौरान बसंता तिवारी ने सभी की तरफ से शासन एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद विज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर वंदना वैद्य की यह पहल अत्यंत सराहनीय है, जो हम लोगों को प्राथमिकता के साथ शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया और इसी प्रकार जिले के अन्य ट्रांसजेंडरों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए जिससे सभी ट्रांसजेंडर अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें।