*कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र गोहपारू का किया निरीक्षण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की माताओं से मिल रहे सुविधाओं के संबंध में ली जानकारी*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र गोहपारू का किया निरीक्षण
पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की माताओं से मिल रहे सुविधाओं के संबंध में ली जानकारी
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / दिन शनिवार दिनांक 10 जुलाई 2021 को जनपद पंचायत गोहपारू के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सतेन्द्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोहपारू का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अस्पताल गोहपारू को विधायक निधि से उपलब्ध कराए गए एंबुलेंस के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के. शुक्ला से एंबुलेंस के कार्यप्रणाली के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एंबुलेंस मरीज को समय पर उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संवेदना अभियान के अंतर्गत पोषण पुनर्वास वार्ड का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वार्ड में पहुंचकर वहां भर्ती कुपोषित बच्चों की जानकारी प्राप्त की। खंड चिकित्सा अधिकारी ने कलेक्टर को अवगत कराया कि एनआरसी वार्ड में 11 बच्चे भर्ती हैं, जिसमें 4 माह का अति कुपोषित बच्चा मोहम्मद हसनैन पिता मोहम्मद शकीन गोहपारू का भर्ती है, जो भर्ती के दौरान ढाई किलो का था, अब उसके हालत में लगातार सुधार हो रहा है। कलेक्टर ने भर्ती कुपोषित बच्चों की माताओं से वहां उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं भोजन सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि मीनू के अनुसार बदल बदल कर रुचिकर एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। कुपोषित बच्चों को डिस्चार्ज करने के बाद भी बच्चों का अनुसरण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा कराया जाए जिससे बच्चा पुनः कुपोषित ना हो।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भर्ती बच्चों की माताओं को कोविड – 19 महामारी से बचाव के लिए मास्क के वितरित करते हुए उन्हें सैनिटाइजर प्रदान किया तथा समझाया कि मास्क का उपयोग एवं टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव है।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर दिलीप कुमार पांडेय, जिला पूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के. शुक्ला, तहसीलदार गोहपारू मीनाक्षी बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।