*आदिवासी युवाओं को राजनीति मे आगे लाने के लिए चुनाव लड़ेगी राकांपा :धीरज शर्मा*
भारत सरकार नई-दिल्ली

*आदिवासी युवाओं को राजनीति मे आगे लाने के लिए चुनाव लड़ेगी राकांपा :धीरज शर्मा*
(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज हलचल आज की सच्ची खबरें)
*छत्तीसगढ़-* राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के अनुसार उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ में 20 से 25 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने के इरादे से संगठन विस्तार कार्य कर रही है।राकांपा बेरोजगारी के मुद्दे परिवार को साथ लाना चाहती हैं छत्तीसगढ़ की युवाओं को राजनीति मैं अधिक प्रतिनिधित्व नहीं मिला है विशेषकर आदिवासी युवाओं को मुख्यधारा की राजनीति में जगह नहीं दी गई है।
राकांपा इस रिक्त स्थान की पूर्ति करने की पूरा प्रयास करेगी यह राज्य के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में पार्टी का सदस्य अभियान चलाया जाएगा उन्होंने जानकारी दी कि भाजपा ने बस्तर और सरगुजा में धार्मिक उम्मीद पैदा कर आदिवासी वोटों के ध्रुवीकरण की योजना बनाई है भाजपा आदिवासी की कीमत जमीन उद्योगपतियों के हवाले करना चाहती हैं
जिसका खाका डॉ रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए ही तैयार किया जा चुका था अगर भविष्य में भाजपा अपने मंसूबे मैं सफल हो जाती है तू आदिवासियों को अपनी से बेदखल होना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस भाजपा के धार्मिक उम्मीद के वातावरण के विरुद्ध देशभर में जमीन पर लड़ाई लड़ रही है।राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार धार्मिक सहिष्णुता के लिए कांग्रेस के साथ है
छत्तीसगढ़ में भी इस मुद्दे पर कांग्रेस का सहयोग करने का प्रयास किया जाएगा लेकिन यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निर्भर करता है कि चुनाव में गठबंधन बनाया जाएगा अथवा नहीं उन्होंने कहा है कि अपने अस्तित्व मजबूत करने के लिए
*राकांपा अकेले ही चुनाव लड़ने में सक्षम है.*
और राज्य में तीसरे बड़े दल के रूप में स्थापित होना चाहती हैं श्री शर्मा ने बताया कि इस समय पूरे देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है छत्तीसगढ़ में भी इसे अछूता नहीं है भले ही राज्य में बेरोजगारी दर के आंकड़े देश में सबसे कम हो केंद्र में मोदी सरकार महंगाई का नियंत्रण नहीं रख पा रही है इसमें उद्योग धंधों पर बुरा असर आया है और युवा बेरोजगार हुए हैं।
*बेरोजगारी और महंगाई के विरुद्ध छोड़ेंगे अभियान*:रायुकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले दिनों में युवाओं को साथ लेकर मोदी सरकार के विरोध मोर्चा खोला जाएगा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया जाएंगे पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ अत्यंत महत्वपूर्ण है और यहां उसकी से करता अब बड़े रूप में बढ़ाने वाली हैं शीघ्र ही पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता यहां दौरा करेंगे और संगठन विस्तार पर साथियों से चर्चा करेंगे।
*शराब पर भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर*: धीरज शर्मा ने पाकुर शराबबंदी पर दोहरा चरित्र क्लिक आरोप लगाते हुए कहा है कि एक तरफ भाजपा को रेस्ट और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कुंवर के बेटे शराब पीकर महिलाओं में अनैतिक आचरण करते हैं तो दूसरी ओर उनकी पार्टी शराबबंदी का प्रखंड कर रही है भाजपा शराब माफियाओं के साथ हाथ मिलाकर चलने वाले पार्टी हैं उसे शराब का अवैध बिक्री से बड़ा फंड मिलता है गुजरात इसका उदाहरण है वह नहीं चाहेगी कि सारा पूरी तरह लगाम लगे