महापौर ने संत कंवरराम वार्ड में 22 लाख की लागत से नाली एवं सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर ने संत कंवरराम वार्ड में 22 लाख की लागत से नाली एवं सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
नगर को सुनियोजित ढंग से विकसित करना हमारी प्राथमिकता : महापौर
मध्य प्रदेश जिला कटनी नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत माधव नगर स्थित संत कंवरराम वार्ड में लगभग 22 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन समारोह रविवार को संपन्न हुआ।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति में विधिवत पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चमनलाल आनंद, वरिष्ठ नागरिक रामचंद्र मोटवानी पार्षद एवं एमआईसी सदस्य गोविंद चावला ने भी भूमिपूजन में सहभागिता की और कार्य आरंभ के प्रतीक रूप में कुदाली चलाकर निर्माण की शुरुआत की।
नागरिकों को मिलेगी सुगम यातायात एवं जल निकासी की सुविधा
महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि वार्ड अंतर्गत खैबर लाइन क्षेत्र में 4.26 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण तथा रॉबर्ट लाइन में 17.74 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कराया जा रहा है।
इन परियोजनाओं से नागरिकों को जलभराव और आवागमन की समस्या से निजात मिलेगी और बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ होंगी।
विकास के मार्ग पर अग्रसर नगर
अपने उद्बोधन में महापौर ने कहा कि नगर का सुनियोजित एवं स्वच्छ विकास ही हमारी प्राथमिकता है। जनता की बहुप्रतीक्षित मांगों को प्राथमिकता देते हुए यह
कार्य प्रारंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी एवं सुझावों से नगर का चहुमुखी विकास संभव होगा।
वर्षों पुरानी समस्याओं का होगा समाधान
स्थानीय पार्षद गोविंद चावला ने कहा कि इन कार्यों से वार्डवासियों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा।
वहीं, उपयंत्री अश्विनी पांडे ने बताया कि कार्यों को पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाएगा।
कार्यक्रम में इनकी रही विशेष उपस्थिति
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, एमआईसी सदस्य डॉ. रमेश सोनी सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद शकुंतला सोनी रेखा तिवारी, मंडल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, महेश होतवानी, और क्षेत्रीय नागरिक सुरेश कुमार पंजवानी, बच्चाराम झामनानी सुशील मोटवानी, वासुदेव नागवानी, नारायण दास पंजवानी अजय मदनानी अमित पंजवानी संजय खूबचंदानी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।