Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला अनूपपुर के तहसील जैतहरी ग्राम लहरपुर में हुई दिनदहाड़े चोरी में आया नया मोड़,थाना प्रभारी ने संभाला कमान*

तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈
👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈

 

👉 *ग्राम लहरपुर में हुई दिनदहाड़े चोरी में आया नया मोड़,थाना प्रभारी ने संभाला कमान* 👈

 

👉 *चोरों ने दिनदहाड़े चोरी कर बड़े वारदात को दिया अंजाम* 👉 **रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की कलम से ब्लॉक रिपोर्टर विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट ✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈**
👉 *अनूपपुर क्राइम समाचार* 👈
जैतहरी /- जैतहरी नगर के समीपस्थ ग्राम लहरपुर में राजेश शिवहरे जो की पेशे से शिक्षक है के यहां 28/12/ 2020 को दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया चोरी के तरीके से यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्हीं से जुड़े हुए व्यक्ति का हाथ हो सकता है क्योंकि चोरी इसी ढंग से की गई है की चार कमरे होते हुए सिर्फ दो कमरों का ताला तोड़ा गया एवं उन्हीं अलमारियों को तोड़ा गया जिसमें जेवर और नगद रखा हुआ था बाकी कुछ प्रॉपर्टी के दस्तावेज गायब हैं जिससे सभी को शंका है कि कोई ना कोई नजदीकी व्यक्ति ही इस चोरी में शामिल है लगभग ₹500000 नगद एवं ₹300000 के जेवर चोरी किए गए साथ ही साथ जमीन के दस्तावेज भी गायब हैं।

👉 *चश्मदीदों ने बताया* 👈

ग्रामीण चश्मदीदों ने उस दिन हुई वारदात के पहले दो लाल कलर की डिस्कवर बाइक पर 4 व्यक्तियों को उस घर के आसपास देखा था पूछने पर यह पता चला है कि वह व्यक्ति इस गांव के नहीं है वह बाहरी ही लग रहे थे चश्मदीदों के हिसाब से वे दूर से ही गुंडे नजर आ रहे थे।

👉 *पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक* 👈

परिवारजनों ने बताया कि जैतहरी थाने की पुलिस अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रही है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए इसी क्रम में पुलिस ने डॉग स्कॉट एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी घटनास्थल पर जाकर अपनी कार्यवाही की है।

👉 *यह है घरवालों का कथन* 👈

परिजनों का कहना है कि हमें शक है कि हमारे ही नजदीकी किसी व्यक्ति ने चोरी की इस वारदात को करने या करवाने में अपनी भूमिका अदा की है जिस पर हम को शक है हमने उसकी जानकारी पुलिस को दे दी है और पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है बस हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चोर पकड़े जाएं एवं जो भी हमको चोर की सूचना देता है हम उसे 21000 का नगद इनाम देंगे।

Related Articles

Back to top button