हटा में 2100 दीपक जलाकर राम मंदिर की कलाकृति एवं भव्य आतिशबाजी बनी आकर्षण का केंद्र
दमोह जिला मध्य प्रदेश

हटा में 2100 दीपक जलाकर राम मंदिर की कलाकृति एवं भव्य आतिशबाजी बनी आकर्षण का केंद्र
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश दमोह जिले के हटा नगर में मां कर्मा देवी चौराहा (अंधिरा बगीचा) उपकाशी हटा में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की शुभ अवसर पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत आतिशबाजी एवं श्री रामचंद्र जी, भारत भारत माता की आरती पं. कृपाल तिवारी , पं घनश्याम तिवाड़ी (रोड बाले), पं रामकिशोर दुबे,डॉ सी एल नेमा द्वारा की गई जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु राम भक्त मौजूद रहे। उसके उपरांत
राधा रमन जानकी कीर्तन मंडल रायपुर – करोड़ी पटेल द्वारका पटेल बृजेश पटेल बद्री प्रसाद पटेल महेंद्र पटेल प्रभु पटेल महेश पटेल मगन नामदेव आदि के द्वारा संगीतमय रामधुन का संकीर्तन और भक्ति गीत गाये साथ ही 1 बजे विशाल भंडारा प्रारम्भ हुआ जो शाम 6 बजे तक चला जिसमें लगभग 5000 राम भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
दूसरी ओर रामधुन समानप के पश्चात आशीष पटैरिया एवं पार्टी गढ़िया जिसमे आशीष पटैरया मुख्य गायक सहयोगी -महेन्द्र राय ,संतोष पटैल,खुम्मन पटैल,बसंत सिंह लोधी,कृपाल सिंह लोधी,जितेन्द्र रजक,हर्षित उपाध्याय,गनपत पटैल,झब्बू पटैल झूला आदि के द्वारा 4:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का कार्यक्रम आयोजित किया गया
सुंदरकांड समापन लगभग 6 बजे हुआ उसमे बाद पटैरिया मंडली द्वरा प्रभु श्रीराम के गीत की प्रस्ततु दी गई
वही एक ओर आर्टिस्ट प्रवीण नामदेव द्वारा 2100 दीपो के माध्यम से श्रीराम मंदिर की आकृति निर्माण का कार्य चालू किया जिसमें बहुत से राम भक्तो ने प्रवीण का सहयोग किया और अद्भुत दृश्य देखने मिला है जिसे देखने लोगो का तांता लगता जा रहा था ।
सुंदर कांड राम गीत एवं भंडार कार्यक्रम के पश्चात लगभग 7 बजे पुनः श्री रामचंद्र जी एवं भारत माता की आरती की तैयारी और दूसरी ओर दीप प्रज्ज्बलन चालू किया गया । सुन्दर कांड के उपरांत आरती आरम्भ हुई
जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे आरती समाप्त होते होते मंदिर की आकृति दीप प्रज्वलित होके तैयार थी
जिसे देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा चारो ओर राम भक्त श्रद्धालु मंदिर की आकृति को घेरे हुते निहार रहे थे उसी समय समिति द्वारा समस्त परिसर की लाइट बंद कर दी गई एवं भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन शुरू किया गया
लोग ने आतिशबाजी एवं 2100 दीप के माध्यम से बानी श्रीराम मंदिर की कलाकृति को देख कर जय श्रीराम जय श्रीराम के जयकारे से पूरा चौराहा गूंज उठा और आकर्षण का केंद्र बना रहा और उपकाशी हटा में चर्चा का विषय रहा
अंतिम कार्यक्रम के रूप में गोलू रैकवार का नृत्य रहा जिसे लोगो द्वारा बहुत सराहा गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन माँ कर्मा देवी चौराहा समिति एवं समस्त राम भक्तो द्वारा किया गया।