Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला जबलपुर में जनशिक्षा केन्द्रों से चयनित विद्यार्थियों ने विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागिता

जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला जबलपुर में जनशिक्षा केन्द्रों से चयनित विद्यार्थियों ने विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागिता

(पढिए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

जनशिक्षा केन्द्रों से चयनित विद्यार्थियों ने की विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागिता

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश आज मंगलवार को विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन एमएलबी स्कूल में किया गया।

प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने माँ सरस्वती के पूजन, वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर उन्होंने विकासखंड स्तर तक पहुंचने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनायें दी।

विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान विषयों पर केंद्रित विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जन शिक्षा केंद्र स्तर से चयनित 47 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मॉडलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मानवीय, सामाजिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा सौरमंडल, विद्युत उत्पादन, जल संरक्षण, जल चक्र, पारिस्थितिक तंत्र, मानव श्वसनतंत्र, संतुलित आहार, भोजन के स्रोत, पर्यावरण संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन आदि पर आधारित मॉडल बनाये गये।

विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान पर्यावरण सरंक्षण एवं नारी सशक्तिकरण पर केंद्रित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई

तथा श्रीअन्न (मोटे अनाज) का मानव स्वास्थ्य के लिये महत्व विषय पर सेमिनार का आयोजन भी किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से डॉ गजेश खरे, सहायक संचालक मझौली अतुल चौधरी, बीआरसी डीसी अहिरवार, बीएसी अजय रजक आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button