*अनूपपुर में जनता दल यूनाइटेड पार्टी की बैठक सम्पन्न, कई अहम मुद्दों पर हुई बात*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

अनूपपुर में जनता दल यूनाइटेड पार्टी की बैठक सम्पन्न, कई अहम मुद्दों पर हुई बात
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर / अनूपपुर के रेस्ट हाउस में जनता दल यूनाइटेड पार्टी की बैठक सम्पन्न हुई जहां जहां प्रदेश सचिव तेज प्रताप सिंह का आगमन हुआ बैठक की अध्यक्षता ओंकार सिंह ने कि जिसमें कार्यकर्ता एक दूसरे से रूबरू हुए, प्रदेश सचिव तेज प्रताप सिंह ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए पार्टी को विस्तृत करने कि बात रखी, प्रदेश सचिव सिंह ने अनूपपुर जिले में चल रहे परिस्थितियों और परेशानियों पर प्रकाश डाला साथ ही कहा कि अनूपपुर जिले के ग्रामीण और कृषक चाहे वह कृषि क्षेत्र से हों या अन्य क्षेत्र से अपना सदैव पूरा समर्पण भाव से कार्य करते हुए परिणाम देते हैं। अनूपपुर जिले कि कई समस्यायों पर बात हुई और कहा गया कि अपनी पूरी रणनीति के साथ चुनाव की तैयारियां करेंगे चाहे नगर पालिका चुनाव हो चाहे विधानसभा चुनावया फिर कोई भी चुनाव हो, नागरिकों का जिस तरह से साथ मिल रहा है पूरी ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे।
इस बैठक में काफी सारे लोग उपस्थित थे, जहां आज के बढ़ते हुए महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, चर्चा के दौरान सभी से गुजारिश की गई इन सब विषयों पर हमें एक दूसरे का साथ देना चाहिए, जिससे बेरोज़गारी , महंगाई और भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सके, बैठक में जनता दल यूनाइटेड पार्टी के प्रदेश सचिव तेज प्रताप सिंह , ओंकार सिंह (अनूपपुर), उमेश राव (अनूपपुर), सुधीर शर्मा (चचाई),दीपक कोरी (अनूपपुर), चन्द्रभान सिंह राठौर जैतहरी (मीडिया), विकास सिंह जैतहरी
और साथ में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे हैं।