*किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष और किसानों ने अमलाई, पयारी खरीदी प्रबंधक और वेयर हाउस प्रबंधक पर लगाए गंभीर आरोप*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष और किसानों ने अमलाई, पयारी खरीदी प्रबंधक और वेयर हाउस प्रबंधक पर लगाए गंभीर आरोप
किसानों के धान कि जिम्मेवारी मेरी नहीं, जिला प्रशासन कि है लापरवाही – समिती प्रबंधक अमलाई, पयारी
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/जिला अनूपपुर अंतर्गत खरीदी केंद्र अमलाई, पयारी में लैंप्स प्रबंधक द्वारा खरीदी केंद्र में अनियमितताएं बरती जा रही है साथ ही किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खरीदी प्रबंधन के ग्रेडर एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा पैसों की मांग की जा रही है। धान को पल्लेदारों द्वारा उठाने का भी पैसा किसानों से लिया जा रहा है।
किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन और समिती प्रबंधक पर लगाया आरोप
किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने वेयरहाउस प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस धान को सरकार के मिलीभगत से वेयरहाउस में सड़ाते हुए बिना सुविधा के रखकर धान खराब करके इसी धान को गरीबों को ₹1 के दर पर चावल के रूप में प्रदान किया जाता है जो कि जनता के साथ और गरीबों के साथ पूरी तरह से छलावा है। ऐसे धोखाधड़ी करके प्रबन्धन समिती और सम्बंधित अधिकारी शासन के और गरीब किसानों के साथ धोखा कर रही है।
जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
इन दोनों मामलों पर प्रबंधक से बात करने पर उन्होंने भी अपना पलड़ा झाड़ते हुए कहा कि यह सब आरोप झूठे हैं जो कमी है वह वेयरहाउस प्रबंधक और जिला प्रशासन की है और उन्हीं की जिम्मेवारी है। धान कि सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी नही है न ही किसान को सुविधा देना मेरा काम है।
सभी किसानों को बोल डाला फर्जी
आपको बता दें कि समिति के खरीदी प्रबंधक के द्वारा किसानों को फर्जी तक बोलने का काम कर दिया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसान कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष के द्वारा इस बात पर सफाई मांगी गई तो प्रबंधक द्वारा बात फेरबदल करने की कहानी सामने नजर आई।
प्रबन्धक द्वारा नहीं दी गई कोई सुविधा
आपको बता दें कि समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों को किसी भी तरह से सुविधा नहीं मुहैया कराई जा रही है जिससे वह अपने ध्यान को सुरक्षित रख सकें।