Breaking Newsआगराइंदौरउज्जैनगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरदेशराज्यहोम

*जिला अनूपपुर तह.जैतहरी ग्राम पंचायत कदमसरा में भ्रष्टाचार अपने चरम पर, बिना जी. एस. टी. और टिन नंबर के बिल लगाकर शासन के पैसों का किया जा रहा आहरण*

तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈
👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
👉 *पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार के साथ हो रही लापरवाही,गुणवत्ता विहीन सामग्री का हो रहा उपयोग* 👈
👉 *ग्राम पंचायत कदमसरा में भ्रष्टाचार अपने चरम पर, बिना जी. एस. टी. और टिन नंबर के बिल लगाकर शासन के पैसों का किया जा रहा आहरण* 👈
👉 **संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर के साथ जैतहरी से ब्लॉक रिपोर्टर :- विकास राठौर की रिपोर्ट** 👈
👉 *अनूपपुर/जैतहरी समाचार -*👈

अनूपपुर/वेंकटनगर

अनूपपुर जिले के वेंकटनगर के ग्राम कदमसरा में भ्रष्टाचार चरम पर है,जांच के नाम मे खानापूर्ति मात्र दिखावा साबित हो रहा है,ग्राम पंचायत कदमसरा के पुलिया निर्माण कार्य मे सरपंच – नेमसिंह,रोजगार सहायक – अमृतलाल व ठेकेदार – त्रिलोक सिंह की मिलीभगत से इन दिनों नित नई इबादत लिखी जा रही है,ताजा मामला वेंकटनगर के ग्राम कदमसरा का है,जहाँ वेंकटनगर से होकर कदमसरा को जाने वाली मुख्य मार्ग जोकि आम – जन को मुख्य मार्ग कि ओर ले जाने वाली और ग्रामीणों को आवागमन के लिए एक सहारा है जिसमे भ्रष्टाचारियों ने लीपा पोती का कार्य बखूबी करने का और भ्रष्टाचार की एक नई इबारत लिखने का कार्य कर, एक बार फिर शासन के पैसों का पतिला लगाने में लगे हुवे हैं। मामला हाल में पुलिया का है जहां घटिया रॉड व सीमेंट से हो रही पुलिया निर्माण कार्य को देखते हुए,ग्राम कदमसरा पर बन रही पुलिया में लोगों ने घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया है। सोमवार को लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण किया जा रहा है। पुलिया की लागत 9 लाख रुपए है। ग्रामीणों ने कहा पुलिया से सैकड़ों लोगों की आवाजाही होगी। पुलिया में 6 एमएम और 10 एमएम सरिया लगाकर फाउंडेशन बनाया जा रहा है। नींव में सरिया नहीं डाला है। गिट्‌टी की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। अफसरों ने निर्माण का निरीक्षण नहीं किया। इसका फायदा ठेकेदार उठा रहा है। किसानों ने कहा इस पुलिया से खेत में सामग्री ले जाएंगे। उपज का परिवहन करेंगे। भारी वाहन चलने से पुलिया समय से पहले जर्जर होगी। ग्रामीणों ने मांग की है,कि अधिकारियो को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जब इस निर्माण कार्य की जानकारी सरपंच से लेनी चाही तो जनाब ने फोन उठाना उचित नही समझा।शायद कुम्भकर्णीय नीद में सो रहे है।
👉 *शासन को लगा रहे हैं चूना* 👈
इससे पहले भी सीसी सड़क निर्माण कार्यों में पंचायत के द्वारा बिना जीएसटी और टिन नंबर के बिल लगाकर शासकीय पैसों का आहरण करने का कार्य जोर शोर से किया गया है जिसमें कार्यों को भी देखा जाए तो सांठ – गांठ कर पंचायत के नुमाइंदे वित्त विहीन कार्य करने और नागरिकों का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि बार-बार इस तरह का खेल ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचारियों द्वारा खेला जा चुका है। हद तो तब हो गई जब आने जाने वाले पुल को भी इनके द्वारा बलि चढ़ा दी गई।
👉 *इनका कहना है* 👈
हमें सूचना प्राप्त हुई है हम जांच करा कर जल्द कार्यवाही करने के आदेश जारी करेंगे।
👉 *इमरान सिद्दीकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी* 👈

Related Articles

Back to top button