*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पत्र लिखकर दी बधाई*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पत्र लिखकर दी बधाई*
(पढ़िए मध्य-प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को शिवराज सिंह चौहान ने लिखा पत्र, आवास मिलने पर दी बधाई
मंगलवार को कलेक्टर श्री मिश्रा ने हितग्राहियों को प्रदान किये पत्र
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने “प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)’’ के हितग्राहियों को आवास मिलने पर उनके नाम निजी पत्र लिखकर उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी है। मंगलवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने जिले के हितग्राहियों को यह पत्र उन्हें प्रदाय किये।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को लिखे गये पत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि “मैं आशा व्यक्त करता हूँ कि आप अपने नवीन आवास में हर्ष एवं आनंद के साथ निवास कर रहे होंगे। योजना में आपका चयन हुआ तथा आपके द्वारा आवास निर्माण पूर्ण किया गया, इसके लिये आपको बधाई। आपके और आपके परिवार के लिये समृद्धि की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएँ।’’
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि आवास प्रत्येक परिवार की मूलभूत आवश्यकता है। इसी अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुए “सबके लिये आवास-2022’’ में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण)’’ प्रारंभ की गई है। योजना में गरीब परिवारों के सर्वांगीण विकास के लिये आवास निर्माण के लिये एक लाख 20 हजार रूपये/ एक लाख 30हजार रुपये, स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय निर्माण के लिये पात्रता अनुसार 12हजार रुपये और मनरेगा से 18हजार रुपये की सहायता राशि के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी परिवार को दिया जाता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि आवासविहीन गरीब परिवारों के लिये घर वह उपहार है, जिससे न केवल उनके जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होती है, अपितु उनका आत्म-विश्वास भी बढ़ता है। आवास युक्त परिवार गरीबी के बंधन से मुक्त होकर जीवन में सफलता के मार्ग पर बढ़ने में सक्षम हो जाता है तथा बच्चों की पढ़ाई तथा उनके सफल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करता है।