*सतना जिला के नगर निगम प्रशासन को चैलेंज करते हुए नजर आए ठेला व्यापारी। पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
सतना जिला मध्य प्रदेश

सतना जिला के नगर निगम प्रशासन को चैलेंज करते हुए नजर आए ठेला व्यापारी। पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
सतना कन्या महाविद्यालय के बगल में ठेला व्यापारी नगर निगम प्रशासन और अतिक्रमण प्रभारी रमाकांत शुक्ला तथा ट्रैफिक प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा दिए गए आदेश को चैलेंज कर रहे हैं,
लगातार कार्यवाही के बाद भी आज पुह: यथावत उसी स्थान पर सुबह से ठेला लगाकर रोड में भीम लगाए नजर आए। आखिर प्रशासन इनके सामने क्यों घुटने टेक रहा है। प्रशासन की कार्रवाई का जो समय तय किया गया है
वह समय कन्या महाविद्यालय के छुट्टी होने के बाद जब वहां बहुत कम तादाद में ठेला व्यापारी रहते हैं तब कार्यवाही की जाती है और समझाइश देकर छोड़ दिया जाता है। जिसके बाद अतिक्रमण कारी फिर से उसी स्थान पर अपनी दुकान संचालित कर लेते हैं
और कन्या महाविद्यालय से निकलने वाली छात्राओं के ऊपर छींटाकशी करते हैं। क्या प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। जब कोई बड़ी वारदात होगी क्या तभी प्रशासन कार्यवाही करेगा!




