*लहरपुर में संबल योजना का लाभ लेने के लिए गलत दस्तावेज के इस्तेमाल किए जाने पर सीईओ के पास ज्ञापन सौंप हुई शिकायत*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

लहरपुर में संबल योजना का लाभ लेने के लिए गलत दस्तावेज के इस्तेमाल किए जाने पर सीईओ के पास ज्ञापन सौंप हुई शिकायत
जीवित व्यक्ति राजाराम को किया गया मृत घोषित, कार्यों में हुई लीपापोती
रिपोर्टर -मध्यप्रदेश हेड के साथ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर/जैतहरी
मामला जिला अनूपपुर अंतर्गत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत लहरपुर में राजाराम नामक जीवित व्यक्ति को मृतक घोषित करने का है जहां संबंधित व्यक्ति के साथ घटित घटना का सीईओ जनपद पंचायत जैतहरी को ज्ञापन देकर शिकायत कर कड़ी कार्यवाही कि मांग की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार राजाराम ने शिकायत में उसके नाम, फोटो, समग्र आईडी, मोबाईल नंबर का गलत तरीके से प्रयोग कर पंचायत के सचिव और संबंधित व्यक्ति पर गलत कार्य करने का आरोप लगाया है जिसमे जनपद पंचायत जैतहरी सीईओ ने तत्काल ही कार्यवाही करते हुए तत्काल ही जनपद के अधिकारियों को तत्काल टीम गठित कर जांच और कार्यवाही के आदेश जारी कर दिया है।
प्रार्थी ने शिकायत में रजिस्टर में जानबूझ कर उसके दस्तावेजों और अन्य कार्यों को किया जाना बताया है। प्रार्थी ने बताया कि उसको इस गलत कार्य कि वजह से अन्य कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने 181 में भी की है।
प्रार्थी ने बताया कि जब वह संबल कार्ड बनवाने गया तब उसे इन सब के बारे में जानकारी मिली है। प्रार्थी ने बताया कि इन सब कार्यों के बारे में पंचायत से जानकारी लेनी चाही गई तो मुझपर दबाव बनाया जा रहा है और वर्तमान सचिव द्वारा इधर – उधर कि बात करते हुए धमकाया जा रहा है जिससे भविष्य में पंचायत द्वारा होने वाले कार्यों में प्रार्थी को असुविधा हो सकती है जिसे देखते हुए तत्काल ही संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी और दंडात्मक कार्यवाही करते हुए इनपर केस दर्ज कराया जाए।
प्रार्थी ने बताया कि इन सब से बचने के लिए तत्काल ही दस्तावेजों में लीपापोती की जा रही है और कम्प्यूटर कि गलती ठहराया जा रहा है जिसपर ध्यान दिया जाए।
इसके शिवाय प्रार्थी राजाराम ने ज्ञापन में अन्य बातों को जो घटित हुई है को दर्शाते हुए कड़ी कार्यवाही कि मांग की है जिससे भविष्य में अन्य व्यक्ति के साथ ऐसा न हो सके।
इन सब मामलों पर मीडिया के टीम द्वारा जब राजाराम से बात की गई तो इन सब बातों का खुलासा किया गया साथ ही प्राप्त दस्तावेज भी दिखाए गए।
इन सब मामलों पर जब मीडिया कि टीम द्वारा दूरभाष के माध्यम से और पंचायत जाकर जानकारी लेनी चाही गई तो सरपंच, सचिव का नंबर नही लगा एवं पंचायत बंद पाया गया।
इनका कहना है
इन लोग तानाशाही और गुंडागर्दी राज्य पंचायत में चला रहे हैं इनपर कड़ी और कठोर कार्यवाही करते हुए इनपर मुकदमा दर्ज कराया जाय और निष्पक्ष जांच किया जाय। यदि जांच हो तो कई कार्यनामें इनके सामने उभर कर आयेंगे और सबको पता चलेगा कि लहरपुर में कितना भ्रष्टाचार है।
राजाराम
शिकायत करता लहरपुर
इनका कहना है
मुझे ज्ञापन देकर शिकायत की गई है मेरे संज्ञान में बात आई है मैं तत्काल ही टीम गठित कर जांच करवाता हूं। दोसी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी और दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
वी.एम. मिश्रा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी