जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन एवं सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन एवं सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 01 मार्च 2025/कलेक्टर #सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन और सिंचाई परियोजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
कलेक्टर ने कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए
जल निगम तथा पीएचई के अधिकारियों से कहा कि निर्देश दिये जाने के बाद भी एक महीने से अधिक का समय बीत जाने पर कार्य में गति नहीं लाई गई है।
एक-दूसरे से जुडे हुए विभागों के आपस में समन्वय बनाकर कार्य नहीं किये जाने से प्रगति धीमी है और काम में विलंब हो रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि जल निगम और पीएचई के अधिकारी सप्ताह में एक दिन संयुक्त बैठक लेकर समन्वय बनाते हुए
अपेक्षित कार्य करना सुनिश्चित करें और मुझे भी जानकारी से अवगत करायें।
सोमवार को होने वाली टीएल बैठक में भी इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी।
बैठक में महाप्रबंधक जल निगम विवेक कुमार, ईपीएचई डीएल कनेल, ई नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण जागृत भगत, सहायक उपयंत्री तथा एलएनटी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।