Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफुटबॉलफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*ग्राम बीजापुरी में आयोजित हुई 40 गांवों के फुटबॉल क्लबों के बीच प्रतियोगिता*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

शहडोल संभाग में हुआ फुटबॉल क्रांति का आगाज

कमिश्नर शहडोल संभाग की अनुकरणीय पहल

ग्राम बीजापुरी में आयोजित हुई 40 गांवों के फुटबॉल क्लबों के बीच प्रतियोगिता

संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/27 सितंबर 2021/

कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में फुटबॉल क्रांति का आगाज हो चुका है। इसी कड़ी में शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बीजापूरी में 15 सितंबर से 26 सितंबर 2021 तक अंतर ग्राम पंचायत स्तरीय फुंदेलाल धुर्वें स्मृति फुटबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस खेल प्रतियोगिता में जनजाति बहुल पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र की नवगठित फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने अपने खेल का हुनर दिखाया।

फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, उप पुलिस महानिदेशक शहडोल रेंज डीसी सागर, अध्यक्ष जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम, पूर्व विधायक सुदामा सिंह ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा कि जनजाति बहुल शहडोल संभाग के युवाओं की खेल प्रतिभा का संवर्धन कर उन्हें उच्च शिखर तक पहुंचाना इसका प्रमुख उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि जनजातीय बहुल शहडोल संभाग में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता इस बात की है कि उनकी खेल प्रतिभा का संवर्धन करने के लिए उन्हें मंच प्रदान किया जाए। शहडोल संभाग में इस दिशा में प्रयास किए गए हैं।

कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग में फुटबॉल क्रांति की शुरुआत हो चुकी है फुटबॉल क्रांति को गांव-गांव पहुंचाकर युवाओं को सकारात्मक कार्यों में जोड़ने में सभी नागरिक सहयोग करें। कमिश्नर ने कहा कि फुटबॉल क्रांति आपके सहयोग के बगैर नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि फुटबॉल ऐसा खेल है जिसमें खेलने वाले खिलाड़ी का शरीर मजबूत और बलवान बनता है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा शारीरिक तौर पर स्वस्थ होंगे तो उनकी सेना, पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में भागीदारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक क्षेत्र के कार्यों में दिशा देने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं।

समापन समारोह को पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, अध्यक्ष जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत बीजापुरी नरेंद्र सिंह मरावी ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button