*श्रीमानसपीठ में बनेगा रामचरित मंदिर,पद्मविभूषण श्रीरामभद्राचार्य जी महराज ने की घोषणा*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*श्रीमानसपीठ में बनेगा रामचरित मंदिर,पद्मविभूषण श्रीरामभद्राचार्य जी महराज ने की घोषणा*
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना
श्रीमानसपीठ में बनेगा रामचरित मंदिर,पद्मविभूषण श्रीरामभद्राचार्य जी महराज ने की घोषणा।
एंकर- सतना में बह रही भक्ति की गंगा,तृतीय दिवस सुबह संपन्न हुआ हवन कार्यक्रम। मंत्रोच्चार के साथ हुआ हवन कार्यक्रम। लगभग 2 हजार लोग हुए शामिल।
बीओ:1- तृतीय दिवस श्रीराम कथा का वाचन हुआ,इस दौरान तुलसी पीठाधीश्वर हिन्दू धर्मगुरू पद्मविभूषण श्रीरामभद्राचार्य जी महराज ने बताया की उनकी 75 वीं वर्षगांठ पर अयोध्या में 12 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। गुरूदेव ने बताया कि श्रीमानसपीठ में रामचरित मंदिर बनेगा जिसमें मेरी ही प्रति का टंकन होगा और मैं एकबार फिर यहाँ कथा करने आऊंगा।
बीओ:2- सीताराम शब्द में द्वंद समास होगा ही नहीं फिर कौन सा समास होगा। सीता राम शब्द में तत्वों समास होगा जो राम सीता जी पर आश्रित है। उसको कहते हैं सीताराम,हमारे संप्रदाय की प्रवृत्ति सीता जी हैं और रामानुजाचार्य संप्रदाय की प्रवृत्ति लक्ष्मी जी है, वेदों में दोनों को अलग कहा गया है भगवान की दो पत्नियां हैं श्री और लक्ष्मी। इस दौरान वशिष्ठ पीठाधीश्वर डाॅ. रामविलास बेदांती जी महराज,कार्यक्रम के आयोजक श्रीमानसपीठ खजुरीताल के पीठाधीश्वर जगद्गुरू श्रीरामललाचार्य जी महराज,जगद्गुरु रामानंदाचार्य
श्री वल्लभाचार्य जी महराज,गौरव आनंद जी,उदित आनंद जी अयोध्या,वशिष्ठ भवन उत्तराधिकारी राघवेश दास महराज,वरुण दास जी,सत्येंद्र दास जी,डॉ देवेश आचार्य जी हनुमान नागौद विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्रीराम कथा में नारायण त्रिपाठी मैहर विधायक,विक्रम सिंह विक्की भैया रामपुर विधायक,डाॅ. सुष्मिता पंकज सिंह परिहार , जिला पंचायत उपाध्यक्ष सतना,हरिशकांत त्रिपाठी जिला मंत्री जिला पंचायत वन समिति सभा पति,विजय दुवेदी,अरुण दुवेदी, बद्री प्रसाद, योगेश दुवेदी राजीव पांडे,रामनिवास उर्मलिया मैहर एवं राजस्थान झारखंड से अनेक साधू संत एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें मुंबई से सुप्रसिद्ध गायिका मुकुल सोनी एवं सुप्रसिद्ध गायिका संजो बघेल अपनी प्रस्तुति दिए।