थाना निवार पुलिस ने 10 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
थाना निवार जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना निवार पुलिस ने 10 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी से ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत निवार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निवार, उपनिरीक्षक नेहा मौर्या ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दबिश दी।
कार्यवाही के दौरान *स्थायी वारंटी दिलीप मिश्रा उर्फ राजकुमार मिश्रा (उम्र 34 वर्ष), निवासी लखापतेरी, शंकर मंदिर के पास, थाना माधवनगर, जिला कटनी* को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नेहा मौर्या के साथ-साथ सउनि रमाकांत दुबे, सउनि कमलेश्वर शुक्ला, प्र.आर. 68 मनीष असैया, प्र.आर. 76 गौरव सेन, प्र.आर. 48 देवेश कुमार, आर. 352 अरविंद कुशवाहा तथा आर. 549 बकील यादव की सराहनीय भूमिका रही।