Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

संकल्प कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर पहुँचे पत्रकार क्या कुछ कहे मैनेजिंग डायरेक्टर

जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

संकल्प कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर पहुँचे पत्रकार क्या कुछ कहे मैनेजिंग डायरेक्टर

राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की।

पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर।,,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️

राज्य छत्तीसगढ़
जिला रायगढ़ कार्यालय नगर पंचायत धरमजयगढ़ – इन दिनों धरमजयगढ़ में फर्जी तरीके से कम्प्यूटर एजुकेशन को लेकर खबर वायलर हो रही थी

जिसमे फर्जी तरीके से कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर नगर के कई स्थानों पर संचालित हो रही हैं

ऐसी अफवाह क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसे जानने के लिए संकल्प कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर गये। सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर जदुमणि गुप्ता जी से हमने मिला और पूरी जानकारी ली तो पता चला कि AISECT जिसका नाम संकल्प कम्प्यूटर एजुकेशन हैं, जिसका कोड SKP-ID A651712 हैं।

नगर पंचायत धरमजयगढ़ से 18-08-2022 को पत्र क्रमांक/283/रा./न.पं./2022-23 को संकल्प कम्प्यूटर एजुकेशन के सभी दस्तावेजों के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जदुमणी गुप्ता के नाम से कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर संचालित किये जाने बाबत् दिया गया।

पत्र में लिखा हैं विषयांतर्गत सन्दर्भित पत्र में लेख हैं कि आपके आवेदन दिनांक 20-07-2022 के द्वारा कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर संचालित करने की अनुमति निम्नलिखित शर्तो के आधार पर अनुमति दिया जाता हैं, तो नगर पंचायत धरमजयगढ़ को किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं हैं
(01) कार्यरत कर्मचारियों का विवरण देकर दुकान स्थापना का प्रमाण पत्र लेना होगा।

(02) किसी भी विवाद की स्थिति में यह अनापत्ति स्वयं निरस्त मानी जायेगी एवं संचालन बंद करना होगा।

(03) सफाई व्यवस्था का सम्पूर्ण पालन करने की जवाब देही संचालक की होगी एवं नगर पंचायत के नियमों का पालन करना होगा। (04) उपरोक्त किसी भी कंडिका का उल्लंघन करने पर अनापत्ति निरस्त मानी जायेगी ।

क्या कहते हैं कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर जदुमणि गुप्ता जी
AISECT Education, Empowerment, Enterprise An ISO 9001:2008 Certified Organization, Affiliation Certificate के आधार पर Certified Organization हैं। जिसमें Centre Manager Jadumani Gupta के नाम ब्रांच हैं।

जिसमें AISECT Academy IT-ITs के लिए authorised affiliated हैं। Affiliation AISECT द्वारा दिया गया हैं जिसका पता Scope:NH-12, Near Misrod,Hoshangabad Road Bhopal-462047,MP India हैं।

संकल्प कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर धरमजयगढ़ क्षेत्र में कम्प्यूटर कोर्स स्किल सर्टिफिकेट के लिए एक मात्र मान्याता प्राप्त संस्थान हैं जो कि AISECT – NSDC (Govt. Of India) का स्किल नॉलेज प्रोवाइडर सेंटर हैं। जिसका सेंटर कोड A651712 हैं।

यहाँ कम्प्यूटर स्किल के सारे कोर्स AISECT – NSDC के द्वारा कराये जाते हैं सभी की सर्टिफिकेशन AISECT – NSDC करती हैं। पिछले 02 वर्षों में 500 से अधिक छात्रों का स्किल कोर्स के तहत DCA,PGDCA का सर्टिफिकेट दिया गया हैं। जो कि सभी नौकरियों में 100% मान्यता प्राप्त हैं।

यहा पर किसी भी डिग्री के लिए प्रवेश नहीं लिया जाता डिग्री से सम्बन्धित केवल जानकारी दी जाती हैं।

जो भी छात्र-छात्राएं संकल्प कम्प्यूटर एजुकेशन में अध्ययनरत हैं उनका भविष्य उज्जवल हैं।

संकल्प कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर मांग करती हैं कि धरमजयगढ़ के सभी कम्प्यूटर एजुकेशन से सम्बन्धित संस्थाओ की मान्यता की जांच किया जाए एवं फर्जी सेंटरों पर कार्यवाही किया जाये।

Related Articles

Back to top button