केंद्रीय जेल में बंदियों को करवाया गया योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

केंद्रीय जेल में बंदियों को करवाया गया योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर के सुभाष वार्ड परिसर एवं अन्य बैरकों में योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गये।
कार्यक्रमों में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रशिक्षकों ने स्टॉफ तथा अधिक बंदियों को योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कराया गया। योग के कार्यक्रम में 362 बंदियों ने भागीदारी की।
इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन भी किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक अवस्थी ने बंदियों को संबोधित किया और पाकशाला एवं अन्य स्थलों का अवलोकन भी किया।
इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शक्ति वर्मा एवं न्यायिक दण्डाधिकारी श्री ऋषि राज मिश्रा भी मौजूद थे।