थाना रंगनाथ नगर पुलिस ने अपर्हत बालिका को 2 घंटे के अंदर किया दस्तयाब
जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना रंगनाथ नगर पुलिस ने अपर्हत बालिका को 2 घंटे के अंदर किया दस्तयाब
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय कुमार विश्वकर्मा जी द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया ।
कटनी- दिनांक 12/12/2025 को फरियादी रवि भूमिया पिता कोमल भूमिया उम्र 40 साल निवासी विवेकानंद वार्ड लखेरा थाना रंगनाथनगर कटनी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी 15 साल 04 माह बालिका दिनांक 09/12/25 सुबह 10/00 बजे घर से लापता है जिसका कोई पता नही चल रहा है जो मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरुणपाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक कटनी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के संज्ञान में मामले को लाया जो वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर के द्वारा तुरंत ही टीम को शहर के विभिन्न स्थानो, एंव थाना क्षेत्र, मंदिरो में गुमशुदा बालिका के संबंध में पूछताछ की गई । जो गुमशुदा बालिका को रेलवे स्टेशन कटनी के पास से दस्तयाब किया गया एवं सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
परिजन तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की गई ।
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ,सउनि अनिल तिवारी, सउनि बहादुर सिंह, प्र.आर.प्रमोद सिंह, प्र.आर. पवन पाठक , आर. रोशन ,म.आर.रूचिका, म.आऱ.नीलम ।




