नगर निगम का असंवेदनशील रवैया उजागर ज्ञापन स्वीकार न होने पर AAP ने प्रतीकात्मक रूप से ज्ञापन जलाकर जताया विरोध
जिला कटनी मध्य प्रदेश

नगर निगम का असंवेदनशील रवैया उजागर ज्ञापन स्वीकार न होने पर AAP ने प्रतीकात्मक रूप से ज्ञापन जलाकर जताया विरोध
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी।
आज आम आदमी पार्टी, जिला कटनी (म.प्र.) द्वारा नगर निगम क्षेत्र की जर्जर होती मूलभूत सुविधाओं एवं गरीब–मजदूर परिवारों को “जहाँ झुग्गी वहीं मकान” योजना के अंतर्गत आवासीय पट्टा एवं मालिकाना हक प्रदान करने की माँग को लेकर महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। पार्टी प्रतिनिधि ज्ञापन सौंपने नगर निगम कार्यालय पहुँचे,
लेकिन नगर निगम आयुक्त द्वारा कक्ष से बाहर आकर जनता की आवाज़ तक न सुने जाने पर ज्ञापन स्वीकार ही नहीं किया गया।
प्रशासन की इस उदासीनता के विरोध में कार्यकर्ताओं ने वहीं पर ज्ञापन जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
नगर निगम की चुप्पी—कटनी की जनता के लिए अन्यायपूर्ण निर्णय
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम आयुक्त और महापौर द्वारा जनता से संवाद करने से इनकार करना लोकतंत्र की आत्मा पर आघात है। पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि नगर निगम महापौर अपने NGO के माध्यम से सेंट पॉल स्कूल के सामने लगभग 4,000 वर्ग फीट क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने की मांग तो उठाती हैं,

लेकिन शहर की असल समस्याओं—जैसे पानी, सड़क, रोशनी, साफ-सफाई और झुग्गीवासियों के अधिकारों—पर ध्यान नहीं देतीं।
यह इतिहास का काला दिन”—AAP जिला अध्यक्ष एड. अनिल सिंह सेंगर
कार्यवाही में नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी, जिला कटनी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष एड. अनिल सिंह सेंगर ने कटु शब्दों में नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न उठाए। उन्होंने कहा—
आज का दिन कटनी के इतिहास में काला दिन है। नगर निगम आयुक्त जनता की आवाज़ सुनने कक्ष से बाहर तक नहीं आईं। यह जनता का नहीं, सत्ता का अहंकार है। गरीब और मजदूर परिवार सालों से मूलभूत सुविधाओं और मालिकाना हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं
लेकिन नगर निगम उनकी आवाज़ दबाना चाहता है। शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देना चाहा, पर जब प्रशासन ने उसे स्वीकार ही नहीं किया—यह गरीब जनता का अपमान है।
आम आदमी पार्टी जनता की आवाज़ को दबने नहीं देगी और संघर्ष जारी रहेगा।”
आम आदमी पार्टी की प्रमुख माँगें

1. सभी पात्र गरीब एवं मजदूर परिवारों को तत्काल आवासीय पट्टा एवं मालिकाना हक दिया जाए।
2. कटनी में “जहाँ झुग्गी वहीं मकान” योजना को पूर्ण रूप से लागू कर झुग्गीवासियों को स्थायी मकान उपलब्ध कराए जाएँ।
3. पानी, नालियां, सड़क–रोशनी, कचरा प्रबंधन, शौचालय आदि मूलभूत नागरिक सुविधाओं में तत्काल सुधार किया जाए।
4. नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार, भाई–भतीजावाद एवं अनियमितताओं की स्वतंत्र जांच करवाकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष किसी पद या व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि कटनी की गरीब जनता के हक, सम्मान और सुरक्षित भविष्य के लिए है।
कार्यक्रम में भारी भीड़—मातृशक्ति सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद
विरोध कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव प्रताप सिंह परमार, कार्यकारी जिला अध्यक्ष एड. अनिल सिंह सेंगर, संतोष सिंह, दीनदयाल यादव, शिवा कुशवाहा, लाखन सिंह तोमर राम सिया गुप्ता, मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति उपस्थित रही।
भवदीय,
एड. अनिल सिंह सेंगर
कार्यकारी जिला अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी, जिला कटनी




