जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं एवं नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का किया आग्रह
इंदौर जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं एवं नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का किया आग्रह*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य हुआ प्रारंभ
31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और निरसन की होगी कार्यवाही
जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं अन्य नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का किया आग्रह
राजनैतिक दलों की स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंदौर जिले में आज प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। आज से ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और निरसन की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे मतदाता सूची का अवलोकन करें।

मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर अपना नाम जुड़वायें। उन्होंने युवा मतदाताओं से भी विशेष आग्रह किया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वायें। जिले में आगामी 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और निरसन की कार्यवाही चलेगी। इस संबंध में आज यहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जिले में मतदाता सूची को शुद्ध रूप से तैयार करने के कार्य में सहयोग करें। जिले में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन कर लें। अगर मतदाता सूची में नाम नहीं है तो नाम जुड़वाने के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें। उन्होंने 18 से 20 वर्ष आयु तक के युवा मतदाताओं से विशेष आग्रह किया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवायें।
जिले में 12 अगस्त, 13 अगस्त, 19 अगस्त और 20 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। इस शिविर के दौरान घर-घर जाकर दावे-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। जिले में दो हजार 486 मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर आवेदन लेने का कार्य करेंगे। जिले में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
बैठक में बताया गया कि जिले में प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में 26 लाख 4 हजार 871 मतदाता हैं। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 13 लाख 25 हजार 413 है। महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 79 हजार 368 तथा 90 अन्य मतदाता हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए इस बार विशेष अभियान स्वीप चलाया जा रहा है।
इसके तहत कॉलेजों में और अन्य जगहों पर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज की बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचक नामावली के प्रारूप की सूची, मतदान केन्द्रों की सूची और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध करायी गई। बैठक में अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री रोशन राय सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी और राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।




