*अपर कलेक्टर वर्मा ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएँ*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

अपर कलेक्टर वर्मा ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएँ
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/25 जनवरी 2022/
अपर कलेक्टर अर्पित कुमार वर्मा ने जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। अपर कलेक्टर ने कहा कि हर नागरिक आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में अपना योगदान दें इसके लिए आपसी भाईचारा, सामूहिक सहभागिता मातृभूमि के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना के साथ-साथ लोकतांत्रिक व्यवस्था में आमजन की सक्रिय भागीदारी से ही देश एवं समाज सशक्त और विकासशील बनता है। उन्होंने कहा है कि संविधान में नागरिकों के लिए मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य दोंनों दिये गए है। अच्छा नागरिक अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी समझे और निर्वहन करें यही सफल लोकतंत्र का मूल आधार है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी नागरिक कि कोरोना संक्रमणकाल को देखते हुए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें और कोरोना वैक्सीन का डोज लगवाकर स्वयं को सुरक्षित रखें।