*जिला कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से सीईओ, सीएमओ से की चर्चाए*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से सीईओ, सीएमओ से की चर्चाए*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के लाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
जिला कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से सीईओ, सीएमओ से की चर्चा
—–
सतना 09 दिसंबर 2022/मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हितग्राहियों के लाभ स्वीकृति पत्रों का वितरण ग्राम पंचायत स्तर और नगरीय निकाय स्तर पर समारोहपूर्वक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। सीधी जिले में मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले के लाभान्वित हितग्राही भी शामिल होंगे। इसके साथ ही रीवा संभाग के सभी 4 जिलों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम जिला स्तर, निकाय स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किये जायेंगे। इन सभी स्थानीय स्तर के कार्यक्रम में संभाग स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से गूगल मीट के माध्यम से चर्चा कर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को ग्रामीण स्तर और शहरी निकायों में समारोहपूर्वक आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।