*कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर ने कई जगह फायरिंग कर दहशत फैलाई / ससुराल पक्ष के लोगो के साथ मारपीट कर फैलाई दहशत।*
जिला धौलपुर राजस्थान

खूंखार डकैत जगन गुर्जर ने ससुराल वालों से मारपीट कर एवं हवाई फायरिंग से लोगों में फैलाई अपनी दहशत
FTP_FEED_07 JULY_SLUG_DACOT JAGAN
Ancor Intro-

कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर ने कई जगह फायरिंग कर दहशत फैलाई / ससुराल पक्ष के लोगो के साथ मारपीट कर फैलाई दहशत।
धौलपुर जेल जमानत पर बाहर चल रहे पूर्व कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर ने अपराध की दुनिया की तरफ बढ़ने के इरादों के संकेत दे दिए हैं।
इस बार डकैत जगन गुर्जर ने अपने सगे साले रवि गुर्जर के साथ उसके रिश्तेदारों को निशाना बनाया है। बीती देर रात पूर्व दस्यु जगन गुर्जर अपने पुत्र आशाराम और अपने साले जग्गो को लेकर अपने साले के घर बाड़ी कस्बे के गुमट मौहल्ले में पहुंच गया। साला रवि तो घर पर नहीं मिला,लेकिन उसकी पत्नी और मां के साथ मारपीट कर दी।
साले की पत्नी से मारपीट कर फायरिंग करते हुए जगन अपने साथियो के साथ इब्राहिमपुर में रवि के मामा राजवीर फौजी के मकान पर पहुंच गया।
इब्राहिमपुर में फायरिंग कर जगन गुर्जर अपने साथियो के साथ अपने साले रवि की ससुराल सोने का गुर्जा पहुंच जाता हैं।
जहां फायरिंग कर जमकर उत्पात मचाता और दहशत फैला कर फरार हो जाता हैं। पीड़ित पक्षों ने पुलिस थाने पर दस्यु जगन गुर्जर उसके बेटे आशाराम और साले जग्गो के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया हैं.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 323,341,307,504,506 में मामला दर्ज कर लिया हैं और पुलिस टीम गठित कर दस्यु जगन उसके बेटे आशाराम और साले जग्गो की तलाश शुरू कर दी हैं.
पुलिस द्वारा जारी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि 07 जुलाई की रात को गांव इब्राहिमपुर में राजवीर फौजी के मकान पर और गांव सोने का गुर्जा निवासी सज्जन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह जाति गुर्जर के मकान पर दस्यु जगन गुर्जर व उसके पुत्र आसाराम व साले जग्गो पुत्र सरूया निवासी फदाले का पुरा थाना मासलपुर के द्वारा फायरिंग और मारपीट करने की घटना के संबंध में हथियार सिंह पुत्र उत्तम सिंह जाति गुर्जर निवासी गांव इब्राहिमपुर ने एक तहरी रिपोर्ट पेश की हैं।
जिस पर कई मुकदमा आईपीसी की धारा 323,341,307,504,506 में दर्ज किया गया.परिवादी हथियार सिंह रिश्ते में डकैत जगन गुर्जर का ममिया ससुर लगता है.
सज्जन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह जाति गुर्जर निवासी ग्राम सोने का गुर्जा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323,341,307,504,506 में मामला दर्ज किया है।परिवादी सज्जन सिंह डकैत जगन गुर्जर के साले रवि का सगा ससुर है

और बीती रात को डकैत जगन गुर्जर और उसके साले रवि में झगड़ा होने पर डकैत जगन गुर्जर के सिर में झगड़े के दौरान चोट आ गई.इसके बाद जगन गुर्जर ने आवेश में आकर पहले तो साले रवि,सास अतर कोर और सरेज कृष्णा के साथ मारपीट व फायरिंग की है.
उसके बाद गांव इब्राहिमपुर में अपने ममिया ससुर हथियार सिंह के यहां जाकर मारपीट व फायरिंग की और बाद में अपने साले रवि की ससुराल सोने का गुर्जा में जाकर मारपीट व फायरिंग की है.
तीसरा मामला जगन की सास अतर कौर ने बाड़ी कोतवाली थाने में दर्ज कराया हैं.पुलिस ने आईपीसी की धारा 323,341,336,307,458,34 में मामला दर्ज कर लिया हैं.पुलिस थाना अधिकारी सदर योगेंद्र सिँह ने बताया कि यह यह घटना आपसी रिश्तेदारी में हुए झगड़े से संबंधित है।
पुलिस ने टीमें गठित कर दस्यु जगन गुर्जर व उसके बेटे आसाराम और साले जग्गो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर रवाना कर दी है।
आपको बता दे कि बीती रात को दस्यु जगन गुर्जर अपने दो साथियों के साथ अपने साले रवि के घर पर आया था।
लेकिन घर पर रवि नहीं मिला। उसके बाद जगन ने रवि गुर्जर की पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। जगन ने करीब आधे घंटे तक मारपीट कर जमकर उत्पात मचाया।
हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए भाग गया। उसके बाद जगन गुर्जर अपने साले रवि गुर्जर के मामा के इब्राहिमपुर पहुंच गया। जहां जगन गुर्जर ने मकान के सामने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद रवि गुर्जर की ससुराल सोने का गुर्जा पहुंच गया। अपने साले की ससुराल पहुंचकर उनके साथ मारपीट की गई। वहां फायरिंग कर फरार हो गया।
भरतपुर संभाग सेे ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट
Mo -8560857285