*अंतिम संस्कार के लिए नही मिल रही लकड़ी, लोग हो रहे हैं परेशान वन विभाग है लापरवाह*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

अंतिम संस्कार के लिए नही मिल रही लकड़ी, लोग हो रहे हैं परेशान वन विभाग है लापरवाह
बीते 1 सप्ताह से लोग हो रहे परेशान, वन विभाग की लापरवाही
अनूपपुर / बिजुरी नगर में मृत्यु के पश्चात लोगों को अंतिम संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जिसको लेकर वन विभाग के अधिकारी लापरवाही पूर्वक रवैया अपनाए हुए हैं ।
कई घंटों तक होते रहे परेशान
बुधवार को बिजुरी नगर में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मृत्यु होने के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजन जलाऊ लकड़ी लेने के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी पहुंचे जहां विभागीय अधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि जलाऊ लकड़ी खत्म हो चुकी है ।जिसका डिमांड वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है । जिसके पश्चात परिजनों को कई घंटों तक परेशानी का सामना करते हुए जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करना पड़ा ।
बीते 1 सप्ताह से दे रहे यही जवाब
नगर में कोई निजी लकड़ी टाल नहीं होने के कारण नगर वासियों को वन विभाग पर ही अंत्येष्टि संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी लेने के लिए निर्भर होना पड़ता है । जहां बीते 1 सप्ताह से इस समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है, वहीं विभागीय अधिकारी इसको लेकर जरा भी चिंतित नहीं है । जिससे अंतिम संस्कार कैसे हो यह समस्या लोगों के सामने खड़ी हो जाती है।
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट




