*हिंदुस्तान पॉवर लिमिटेड जैतहरी ने क्रिटिकल कोरोना संक्रमित मरीज़ों के उपचार में ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ज़िला चिकित्सालय को प्रदान किए हैं*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

हिंदुस्तान पॉवर ने ज़िला चिकित्सालय को प्रदान किए 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर
कोरोना से लड़ाई में होंगे सहायक
अनूपपुर /हिंदुस्तान पॉवर लिमिटेड जैतहरी ने क्रिटिकल कोरोना संक्रमित मरीज़ों के उपचार में ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ज़िला चिकित्सालय को प्रदान किए हैं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के. रॉय,डीपीएम डॉ.शिवेन्द्र द्विवेदी, डॉ.आर.पी.द्विवेदी,हिंदुस्तान पॉवर जैतहरी के प्लांट हेड सीओओ बसंत कुमार मिश्रा, एचआर हेड आर.के.खटाना, मीडिया प्रभारी तरुण कुमार एवं चिकित्सा विभाग का चिकित्सीय अमला उपस्थित था।
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन वायुमंडल से ऑक्सीजन निकालती है। इस मशीन से पांच लीटर प्रति मिनट तक ऑक्सीजन मरीज़ को दी जा सकती है। बिजली से संचालित यह मशीन नोजल केनुला के माध्यम से मरीज़ को लगातार 24 घण्टे ऑक्सीजन दे सकती है।