जिला में अवैध प्लॉटिंग का खुला खेल नगर निगम की चुप्पी पर उठे गंभीर सवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला में अवैध प्लॉटिंग का खुला खेल नगर निगम की चुप्पी पर उठे गंभीर सवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
कटनी।
वार्ड क्रमांक–1, बाल गंगाधर तिलक वार्ड के अंतर्गत पन्ना मोड़, सत्संग नगर की गली नंबर–8 के अंतिम हिस्से में अवैध प्लॉटिंग का कारोबार बेखौफ तरीके से जारी है।
स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर निगम प्रशासन को कई बार शिकायतें करने के बावजूद अब तक किसी भी स्तर पर कार्रवाई न होना प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
अवैध प्लॉटिंग पर रोक के आदेश के बाद भी जारी गतिविधियाँ

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की अवैध प्लॉटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि जहां भी अवैध कॉलोनाइज़ेशन पाया जाए, वहां तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज की जाए तथा निर्माण कार्य रोका जाए। इसके बावजूद शहर में नियमों को ठेंगा दिखाते हुए अवैध भू-विकास तेजी से जारी है।
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की निष्क्रियता पर सवाल
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर निगम को बार-बार सूचना देने के बाद भी अतिक्रमण दस्ता मौके पर नहीं पहुंचा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि या तो नगर निगम की टीम इस गतिविधि से अनजान बनने का प्रयास कर रही है, या फिर उनकी मौन सहमति से यह सब हो रहा है।

यह स्थिति नगर प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़े करती है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजकिशोर यादव ने जताई गंभीर चिंता
नगर निगम कटनी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजकिशोर यादव ने इस मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा—
“पन्ना मोड़ सत्संग नगर क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग खुलेआम चल रही है। बार-बार सूचित करने पर भी नगर निगम प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा।
यह प्रदेश सरकार के निर्देशों की अवहेलना है और आम जनता के साथ अन्याय भी। माननीय कलेक्टर महोदय तुरंत संज्ञान लें और अवैध प्लॉटिंग को बंद कराने के साथ दोषियों पर FIR दर्ज करें।”

कलेक्टर से शीघ्र कार्रवाई की अपील
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने आग्रह किया कि:
* अवैध प्लॉटिंग पर तत्काल रोक लगे।
* दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज की जाए।
* नगर निगम के संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।

उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगी, तो यह न केवल शहर की प्लानिंग को बिगाड़ेगा, बल्कि आम नागरिकों के हितों को भी भारी नुकसान पहुंचाएगा।
भवदीय,
राजकिशोर यादव
पूर्व नेता प्रतिपक्ष
नगर निगम कटनी




