जमथान पंचायत वासियों ने 2003 मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कहां जल्द से जल्द करें कार्य निर्माण
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत वासियों ने 2003 मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कहां जल्द से जल्द करें कार्य निर्माण
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की
पढ़िए जिला मनेंद्रगढ़ ब्यूरो चीफ मनमोहन साधे की रिपोर्टर,,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️
छत्तीसगढ़ जिला एमसीबी के अंतर्गत ( 1) केंद्रीय एकलव्य विद्यालय जो जनकपुर में संचालित हो रहा है वह ग्राम पंचायत जामथान में संचालित हो और उसके साथ एकलव्य विद्यालय का स्कूल निर्माण कार्य भी जामथान में ही जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
(2) ग्राम पंचायत जामथान के अंतर्गत आने वाला चांटी बेरियल के पास जो शासकीय भूमि है। जिसका खसरा क्रमांक 147 एवं 39/1 एवं 39 /2 में बना आवैध पट्टा को निरस्त किया जाए और जितने भी लोग अवैध कब्जा करके रखे हैं समस्त क्षेत्र वासियों से विशेष अपील क्षेत्र के सभी नागरिकों से विनम्र निवेदन है कि अपने-अपने बच्चों के शिक्षा के लिए अपने-अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए अपने-अपने बच्चों के भविष्य के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छा रोजगार के लिए अनिश्चितकालीन धरना स्थल ग्राम पंचायत जामथान चांटी वैरियल के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाना है इसमें आप सभी क्षेत्रवासियों से विनम्र निवेदन है कि आप लोग जरूर पहुंचेंगे ऐसा आशा है और उम्मीद करते हैं समस्त क्षेत्र वासियों माताएं बहने, भाई बुजुर्ग नौजवान सभी इस आंदोलन में अपना-अपना।
सहभागिता निभाएंगे।
धरना प्रदर्शन दिनांक 1/3/2024को किया जाएगा धरना प्रदर्शन स्थान_: चांटी बेरियल तिराहा ग्राम पंचायत जामथान पोस्ट कंजिया थाना जनकपुर तहसील भरतपुर जिला एमसीबी राज्य ( छत्तीसगढ़)
(1) हम सब का यह नारा है एकलव्य विद्यालय हमारा है।
(2)हम सब की है यही पुकार एकलव्य विद्यालय बने हमार।
( 3)हम सबकी है या जिम्मेदारी एकलव्य विद्यालय जामथान में बने हमारी ।
(4) नहीं किसी से भी मांगते हैं हम अपना अधिकार मांगते हैं।
(5) संविधान हमें देता है अधिकार लड़के लेंगे अबकी बार।
(6) जनता क्यों चिल्लाई है अभी समझ में आई है।
(7) माननीय विधायक भरतपुर सोनहत रेणुका सिंह जी वादा निभाओ एकलव्य विद्यालय जामथान में बनवाओ।
(8) भाजपा सरकार होश में आओ होश में आओ।
(9) होगा हम सबका कहना जब हम सब मिलकर एकलव्य विद्यालय बनाएंगे अपना।
(10) रोटी खाएंगे एकलव्य विद्यालय जामथान में बनवाएंगे।,,,,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️