थाना स्लिमनाबाद क्षेत्र के भेड़ा टेक के पास हुआ (सड़क-हादसा) फॉर्च्यूनर कार सवार मौके से फरार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना स्लिमनाबाद क्षेत्र के भेड़ा टेक के पास हुआ (सड़क-हादसा) फॉर्च्यूनर कार सवार मौके से फरार
फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, दंपती एवं मासूम बच्चा घायल
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत स्लिमनाबाद थाना अंतर्गत भेड़ा टेक के पास शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हो गया।
जबलपुर से तेवरी जा रहे एक दंपती और उनका 4 वर्षीय बच्चा सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।
बताया गया कि बाइक सवार परिवार जबलपुर से अपने गांव तेवरी लौट रहा था।
भेड़ा टेक के पास जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार टोयोटा फॉर्च्यूनर (क्रमांक UP 70 ED 0003) ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उसका अगला पहिया क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद कार सवार वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए
जबकि घायल दंपती और बच्चे को राहगीरों एवं तेवरी ग्राम सरपंच के पिता की मदद से स्लिमनाबाद शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल तीनों का उपचार अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने घटनास्थल से वाहन को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।