Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

कुठला थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही 10 किलो मादक पदार्थ के साथ 03 तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार

कटनी जिला मध्य प्रदेश

 

कुठला थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही 10 किलो मादक पदार्थ के साथ 03 तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के मार्गदर्शन मे कुठला पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। कुठला पुलिस द्वारा इलाका भ्रमण के दौरान 03 तस्करो से 10 किला गांजा बरामद किया गया है

दिनांक 25.09.2023 को थाना कुठला के उनि. के.के. सिंह द्वारा इलाका भ्रमण करते हुये इन्द्रानगर ओव्हर ब्रिज के आगे दमोह रोड पर पहुचा, तभी एक व्यक्ति व्यक्ति हाथ मे बैग लिये हुये बिजली के खम्बे के पास मेन रोड पर खडा था जो पुलिस को देखकर छिपने पर संदेह हुआ

जिसे पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम हलकाई प्रजापति पिता राम सहाय प्रजापति उम्र.24 साल निवासी ग्राम बोहतराई थाना पथरिया जिला दमोह का होना बताया और दाहिने हाथ में एक कत्थे रंग का बैग लिया था जिससेजो बैग मे कोई संदिग्ध वस्तु होने के अंदेशे पर चेक किया गया जिसमे 03 किलो मादक पदार्थ गांजा होना पाया

इसी तरह श्यामनारायण सिंह द्वारा दौरान इलाका भ्रमण इन्द्रानगर ओवर ब्रिज के आगे बिजली पोल के पास दमोह सागर रोड़ एक मोटर साईकिल जिसे रोका जो पुलिस के देख कर हड़बड़ाने लगा तथा भागने का प्रयास किया जिससे स्टाफ के मदद से रोका जिसमें 02 लोग थे बीच में एक बैग रखे थे जिनसे नाम पता पूछा गया जो व्यक्ति मोटर साईकिल चला रहा था

उसने अपना नाम दीनदयाल तिवारी पिता घनश्याम .तिवारी उम्र 33 वर्ष निवासी जमुनिया हजारी थाना हिण्डौरिया जिला दमोह (म.प्र.) व मोटर साईकिल में बैग लेकर पीचे बैठा व्यक्ति अपना नाम कैलाश शर्मा पिता कामता प्रसाद शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी गुन्जी थाना हिण्डौरिया जिला दमोह (म.प्र.) का रहने वाला बताया जिनसे बैग मे रखे सामान के संबंध मे पूछ गया

जो संतोषजनक जबाब न देने पर समक्ष गवाहो के तलाशी ली गई जिसमे मादक पदार्थ गांजा होना गया गया जिसमे विधिवत कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ गांजा का तोल किया गया जो 07 किलो मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया आरोपियो का कृत्य धारा

08/20एन.डी.पी.एस.एक्ट का पाये जाने से आरोपियो से मादक पदार्थ गांजा व मो0सा0 जप्त कर आरोपियो की गिरफ्तारी कर बाद अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया

*विशेष भूमिकाः-* थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में उनि. के.के. सिंह. सउनि. तीरथ तेकाम, सउनि. श्याम नारायण सिंह, सउनि प्रहलाद पैकरा, आर. 595 मनोज द्विवेदी, आर. 108 शिशिर पाण्डे, आर. 599 सतेन्द्र सिंह आर. 422 अभय यादव की विशेष भूमिका रही है

 

Related Articles

Back to top button