*उचित मूल्य की शासकीय दुकानों में सेल्समैनो की पाई जा रही है घोर लापरवाही जो अनाज जानवर नहीं खाते वह खद्यान इंसानों को किया जा रहा हैं वितरण*
तहसील अमरपाटन सतना जिला मध्यप्रदेश

*उचित मूल्य की दुकानों में सेल्समैनो की पाई जा रही है घोर लापरवाही जो अनाज जानवर नहीं खाते वह खद्यान इंसानों को किया जा रहा हैं वितरण*
जी हां जिला सतना तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरा उचित मूल्य की दुकान में गरीब राशन कार्ड धारियों को खराब गेहूं का किया जा रहा है
वितरण जनता मचा रही है हाहाकार जब पत्रकार के द्वारा सेल्समैन एवं सचिव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा ऊपर से ही इस तरह के आया है ऐसे बहाने करते नजर आए लेकिन सच यह है कुछ तो गरीब के अधिकारों पर सेल्समैन ओके द्वारा हेरा फेरी की जा रही है
और जनता को गुमराह किया जा रहा है कुछ जनता ने आरोप लगाया कि सेल्समैन के द्वारा कहा जा रहा है लेना है तो ले लो वरना निकलो यहां से तो हमें ऐसा प्रतीत लग रहा है कि सरकार का खाद्यान्न वितरण नहीं कर रहे हैं अपना स्वयं का कर रहे हैं और अमरपाटन विधानसभा की शासन-प्रशासन चुपचाप बैठ कर तमाशा देख रही है
*पढ़िए ताजी खबर सतना जिला से ब्यूरो चीफ रितिश साहू की रिपोर्ट*