*कोरोना जागरूकता हेतु ब्यौहारी के मुख्य चैराहो पर की गई स्ट्रीट पेंटिग, पुलिस बल को मिली टेंट की व्यवस्था*
जिला शहडोल मध्य-प्रदेश

कोरोना जागरूकता हेतु ब्यौहारी के मुख्य चैराहो पर की गई स्ट्रीट पेंटिग, पुलिस बल को मिली टेंट की व्यवस्था
शहडोल / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी प्रियांशी भवर के निर्देशन में जनपत पंचायत ब्यौहारी के मुख्य चैराहो पर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना जागरूकता हेतु स्ट्रीट पेंटिंग कराई गई, जिसमें दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, मास्क का उपयोग करे सहित अन्य स्लोगनो की स्ट्रीट पेंटिंग की जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी प्रियांशी भवर के निर्देशन में जनपद पंचायत ब्यौहारी के चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल के लिए छायादार टेंट की व्यवस्था भी की गई तथा अपील की जा रही है कि कोविड-19 के चेन को तोड़ने के लिए हम सभी को बिना मास्क के घर सेे बाहर ना निकले, कोरोना का संकट अभी टला नही है, इसलिये सभी सावधान रहें, इसमें ही सुरक्षा है, मास्क पहने, आपस में दो गज की दूरी रखें, बार-बार हाथ धोते रहें, स्वयं बचें और दूसरों को भी बचायें।