*सीएम हेल्पलाइन में शिकायत पर भी नही हुआ टूटी हुई पुलिया निर्माण, बस आश्वासन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत पर भी नही हुआ टूटी हुई पुलिया निर्माण, बस आश्वासन
अनूपपुर
नगरपालिका अनूपपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 बब्बा कॉलोनी में सड़क पर टूटी हुई पुलिया का विगत 1 साल से निर्माण नही करा पा रही नगरपालिका जिससे कॉलोनी में निवासरत लगभग 10 परिवार के 35 से 40 लोंगो को आवागमन में असुविधा हो रही है।कॉलोनी निवासी आवागमन हेतु बगल के खेत से होकर जाना पड़ता हैं। जो कि बारिश के समय लबालब पानी से भरा होता है।
जिससे बरसात में आवागमन पूर्ण रुपेण बाधित रहता है। विगत 1 साल से टूटी हुई पुलिया जो कि लगभग 5 से 6 फ़ीट गहरी है जिसमे बगल से निकलते समय कॉलोनी निवासी कई बार दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।
मामले की शिकायत लगातार नगरपालिका सीएमओ की जा रही है, शिकायत का निराकरण न मिलने पर कई बार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें नगर पालिका सीएमओ द्वारा पुलिया निर्माण का आश्वासन देकर शिकायत को बंद करा दिया गया।
जिनमे कुछ शिकायत लेवल 4 के अधिकारी को नगर पालिका सीएमओ द्वारा राशि प्राप्त न होने का प्रतिवेदन देकर बंद करा दिया गया। एक तरफ नगरपालिका CMO द्वारा कहां जाता है की पुलिया निर्माण का आदेश दे दिया गया वहीं दूसरी तरफ राशि प्राप्त न होने का प्रतिवेदन देकर सीएम हेल्पलाइन से शिकायत को बंद करा दिया जाता है। नगरपालिका के उदासीन रवैये से कॉलोनी निवासियो को आवागमन में परेशानी हो रही है।