*गाय एवं बेजुबान पशुओं की हत्या का जिम्मेदार कौन किसान या बजरंग दल की संस्था या फिर प्रशासन/पढ़िए क्या है सच*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*गाय एवं बेजुबान पशुओं की हत्या का जिम्मेदार कौन किसान या बजरंग दल की संस्था या फिर प्रशासन/पढ़िए क्या है सच*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत जगदीशपुर जैसे कई गांवों में किसानों के द्वारा चंदा जोड़कर बांस का घेरा बनाकर पकड़ पकड़ के बेजुबान पशुओं को कोढा के अंदर बंद कर देते हैं और सूखा पैरा डाल देते खानापूर्ति के लिए और छाया नहीं बना पाते हैं चंदा जोड़कर बेजुबान पशु को कोढा तो बना लेते हैं मरने के लिए लेकिन बेजुबान पशु को छाया नहीं बना पाते हैं किसान और बेजुबान पशु बेचारे भूखे प्यासे इस तरह कोढा में बंद रहकर मर जाते हैं किसानों को तो अपने फसल से प्यार है
भजन दल वालों को अपने नाम से प्यार है और सरकार तो सिर्फ बड़े-बड़े वादे करती रहती है लेकिन बेजुबान पशु ऐसे मरते ही रहते हैं ऐसे कई गांवों में बेजुबान पशुओं को कैद करके रखा गया है यदि ऐसे पाप होते रहे तो कैसे हो सकता है इस देश का कल्याण क्योंकि गाय हत्या से बढ़कर कोई हत्या नहीं है उसी गाय को माता के नाम से पूजा की जाती है उसी गाय में शास्त्रों के जानकारी में 33 घर करोड़ देवी देवताओं का वास होता है लेकिन आज वही गाय भूखी प्यासी मरने के लिए मजबूर है यह हमारे देश का दुर्भाग्य