थाना अमरपाटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही कुम्हारी पंचायत में नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार किया पर्दा फास्ट
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

थाना अमरपाटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही कुम्हारी पंचायत में नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार किया पर्दा फास्ट
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
रात के सन्नाटे में चल रहा था धंधा, जांच में कई रासायनिक बोतलें और मशीनें जब्त
मैहर/अमरपाटन।
जिला सतना के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में नशीली दवाइयों का गोरखधंधा पकड़ा गया है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अवैध कारोबार एक मकान में लंबे समय से संचालित हो रहा था। जैसे ही इसकी भनक स्थानीय प्रशासन और पुलिस को लगी, वैसे ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अमरपाटन थाना प्रभारी तहसीलदार, और स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।

जांच के दौरान पुलिस दल ने मकान से नशीली दवाओं के निर्माण में उपयोग होने वाली कई मशीनें, रासायनिक पदार्थों से भरी बोतलें तथा संदिग्ध पैकिंग सामग्री बरामद की हैं।
पड़ोसियों ने जताई आशंका, रात में आती थीं संदिग्ध गाड़ियां
स्थानीय निवासियों के अनुसार, संबंधित मकान में दिन के समय कोई गतिविधि नज़र नहीं आती थी
परंतु रात के सन्नाटे में गाड़ियों की आवाजाही अक्सर सुनी जाती थी।
एक पड़ोसी ने बताया –

हमने कभी किसी को आते-जाते नहीं देखा, लेकिन देर रात गाड़ियाँ आती थीं और सुबह होने से पहले चली जाती थीं।”
इससे पूरे मोहल्ले में भय और असमंजस का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें कभी अंदाजा नहीं था कि उनके बीच ऐसा अवैध कार्य चल रहा है।
घर के मालिकों के नाम आए सामने, पुलिस ने किया माल जब्त
सूत्रों के अनुसार, जिस मकान में यह अवैध कारोबार चल रहा था, वह जीप पाल सिंह का बताया जा रहा है। उनका छोटा भाई राज्यपाल सिंह भी इस मकान में निवास करता है।
पुलिस ने मौके से जब्त सभी सामग्रियों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक टीम द्वारा जब्त सामग्री की जांच कराई जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कौन-कौन से रासायनिक पदार्थ इस्तेमाल किए जा रहे थे।
प्रशासन सख्त, बड़े नेटवर्क की हो सकती है जांच
थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला सिर्फ एक मकान तक सीमित नहीं लगता, बल्कि नशीली दवाओं के अवैध वितरण के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल मकान मालिकों से पूछताछ जारी है और पूरे प्रकरण की तह तक जाने के लिए जांच दल गठित किया गया है।
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

कुम्हारी पंचायत के ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ गांव की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।
(संक्षेप में)
* ग्राम पंचायत कुम्हारी में चल रहा था नशीली दवाओं का अवैध कारोबार
* अमरपाटन थाना प्रभारी, तहसीलदार और एसपी ने की संयुक्त छापेमारी
* मौके से मशीनें और रासायनिक बोतलें जब्त
* मकान मालिकों के नाम आए सामने, जांच जारी
* ग्रामीणों ने की दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग




