Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

किसानों की समस्याओं का अंबार — बहराशी एवं कंजिया धान खरीदी केंद्रों की बदहाल व्यवस्था उजागर

तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

किसानों की समस्याओं का अंबार — बहराशी एवं कंजिया धान खरीदी केंद्रों की बदहाल व्यवस्था उजागर

(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)

15 दिन से परेशान किसान, गिरदावली संशोधन से लेकर टोकन व्यवस्था तक हर स्तर पर अव्यवस्था

छत्तीसगढ़, जिला एमसीबी — भरतपुर विकासखंड अंतर्गत धान खरीदी केंद्र बहराशी एवं कंजिया में निरीक्षण के दौरान किसानों की गंभीर परेशानियाँ सामने आईं। केंद्रों में व्याप्त अव्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही से किसानों में भारी आक्रोश है।
पिछले 15 दिनों से किसान एग्री–स्टॉक, गिरदावली संशोधन और रकवा सुधार जैसी मूलभूत प्रक्रियाओं के लिए भटक रहे हैं। लगातार तहसील कार्यालय और धान खरीदी केंद्र के चक्कर काटने के बावजूद समाधान नहीं मिल रहा।

किसान बोले—कभी रकवा कम कर दिया जाता है, कभी शून्य कर दिया जाता है

निरीक्षण में उपस्थित किसानों ने बताया कि—

* कई किसानों की गिरदावली में रकवा कम कर दिया गया है।
* कुछ किसानों का रकवा 0 (शून्य) दिखाया जा रहा है।
* एग्री–स्टॉक में संशोधन के लिए किसान 15 दिनों से परेशान घूम रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं।

इस कारण अनेक किसानों का पंजीयन अटक गया है और धान खरीदी प्रभावित हो रही है।

धान खरीदी केंद्रों पर लंबी लाइनें, टोकन व्यवस्था बना सिरदर्द

धान खरीदी केंद्रों पर टोकन के लिए लंबी कतारें लग रही हैं।
विशेषकर अनपढ़ या कम पढ़े-लिखे किसान ऑनलाइन टोकन नहीं काट पा रहे, जिसके कारण वे दिनभर परेशान होते हैं।

कुछ शिक्षित किसान मौके का फायदा उठाकर दूसरों के लिए टोकन निकालने के नाम पर अव्यवस्था बढ़ा रहे हैं। कई बुजुर्ग किसान सुबह से शाम तक केंद्रों में भटकते दिखे।

प्रशासन के दावों और जमीनी हकीकत में बड़ा फर्क

सरकार दावा करती है कि—

* किसानों का पंजीयन समय पर हो रहा है
* गिरदावली संशोधन सुचारू रूप से किया जा रहा है
* एग्री–स्टॉक अपडेट की प्रक्रिया तेजी से चल रही है

लेकिन धरातल पर स्थिति बिल्कुल उलट है। किसानों को न समितियों में सुविधा मिल रही है और न ही उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान।

जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति ने उठाई किसानों की आवाज

निरीक्षण के दौरान उपस्थित—

* जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति सभा पति श्रीमती सुखमंती सिंह
* कोरबा लोकसभा अध्यक्ष श्री रमाशंकर मिश्रा
* कुंवरपुर ब्लॉक अध्यक्ष रज्जू सिंह
* ग्रामवासी एवं किसान परिवार

ने किसानों की समस्याओं को गंभीर बताते हुए कहा कि सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है, परंतु जमीनी स्तर पर किसान त्रस्त हैं।

किसानों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी।

किसानों की मुख्य समस्याएँ

* गिरदावली में गलत रकवा
* एग्री–स्टॉक अपडेट में देरी
* टोकन व्यवस्था में भारी अव्यवस्था
* समितियों में कर्मचारियों की कमी
* शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं

किसानों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है ताकि खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।

Related Articles

Back to top button