कृषि विभाग की जमीन पर अतिक्रमण: फिर भी अधिकारी खामोश
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कृषि विभाग की जमीन पर अतिक्रमण: फिर भी अधिकारी खामोश
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की
(पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर)
राज्य छत्तीसगढ़
जिला एमसीबी। केल्हारी के कृषि विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है।
कृषि विभाग के अधिकारी लगातार एसडीएम, तहसीलदार और अपने उच्च अधिकारियों को लिखित सूचना देकर इस समस्या से अवगत करा रहे हैं
लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है
इस स्थिति के कारण अब कृषि विभाग का महज एक ऑफिस बचा है, और वह दिन दूर नहीं जब इस ऑफिस पर भी अतिक्रमण कर लिया जाएगा।

अवैध कब्जा धारियों का आतंक छत्तीसगढ़ राज्य में जहां एक ओर अवैध कब्जा धारियों पर लगातार कार्यवाही हो रही है, वहीं दूसरी ओर केल्हारी में स्थिति बिल्कुल विपरीत है।
हाल ही में मनेंद्रगढ़ से कुछ कब्जे हटवाए गए थे, और कलेक्टर एमसीबी भी लगातार अवैध कब्जा धारियों पर कार्यवाही की बात करते हैं।
इसके बावजूद, केल्हारी में अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं और अतिक्रमणकारियों द्वारा कृषि विभाग की जमीन पर मड़िया से लेकर बिल्डिंग तक कब्जा किया जा चुका है।
अधिकारियों की निष्क्रियता पर सवाल
अधिकारियों का खामोश रहना कहीं न कहीं भ्रष्टाचार का इशारा कर रहा है। अवैध कब्जा धारियों ने बिना किसी डर के कृषि विभाग की जमीन हड़प ली है
अब वहां दुकानें चला रहे हैं स्थानीय लोग अधिकारियों की निष्क्रियता से बेहद नाराज हैं और इसे कमिशनखोरी का परिणाम मान रहे हैं।
कब जागेगी केल्हारी राजस्व टीम?अब देखना यह है कि केल्हारी की राजस्व टीम कब तक इस मामले में कार्यवाही करती है।
अधिकारियों की निष्क्रियता और अवैध कब्जा धारियों के आतंक से परेशान जनता को उम्मीद है
जल्द ही इस समस्या का समाधान निकलेगा और कृषि विभाग की जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त किया जाएगा।
केल्हारी में कृषि विभाग की जमीन पर बढ़ते अतिक्रमण और अधिकारियों की निष्क्रियता ने एक गंभीर समस्या पैदा कर दी है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि कब तक इस पर उचित कार्यवाही होती है




