हटा विधानसभा में माता चंडी का आशीर्वाद लेने पहुंची ,(भाजपा) (प्रत्याशी)
दमोह जिला मध्य प्रदेश

हटा विधानसभा में माता चंडी का आशीर्वाद लेने पहुंची ,(भाजपा) (प्रत्याशी)
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू की खास खबर)
हाल ही में विधानसभा चुनाव में भाजपा की सूची जारी हुई है जिसमे हटा विधानसभा क्रमांक 57 के प्रत्याशी के रूप में उमादेवी/लालचंद खटीक की घोषणा हुई है सूची जारी होने के पश्चात भाजपा प्रत्याशी श्रीमती उमा देवी/लालचंद खटीक अपने समर्थकों एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ हटा नगर में स्थित प्रसिद्ध चंडीडीजी मंदिर में माँ का आशीर्वाद लेने पहुंची जहां पर पूजा अर्चना के बाद भाजपा प्रत्याशी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
मुझे भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीसरी बार हटा विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
मुझ पार्टी कार्यकर्ता पर अपना विश्वास जताने पर मै शीर्ष नेतृत्व की आभारी हूं।और हटा विधानसभा मेरे लिए मेरा परिवार है इसकी सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य है आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाएं हमे ऊर्जावान बनाती है। मैं विश्वास दिलाती हूं मेरी सोच क्षेत्र की मूल भूत व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा से रही है और आगे भी रहेगी।
अच्छा परिवहन
अच्छी शिक्षा
अच्छी चिकित्सा
अच्छी खेती
अच्छी कानून व्यवस्था
हटा में किसानों के हित में मंडी में डॉक की सुचारू रूप से व्यवस्था ,सिंचाई का रकवा बढ़ाने का प्रयास भी किया जाएगा
आज जिला में हटा विधानसभा शिक्षा का केंद्र बन गया है जहा नवोदय विद्यालय,केंद्रीय विद्यालय,सेंट्रल स्कूल, पीजी कॉलेज और सीएम राइस जैसे बड़े बड़े संस्थान स्थापित है।मेरा प्रयास रेल मार्ग के लिए भी रहा है आगे भी आप लोगो का आशीर्वाद बना रहा तो विकासशील हटा को विकसित हटा बनाने का प्रयास करूंगी।
*आपकी बहू*
*श्रीमति उमादेवी/लालचंद खटीक*
भाजपा प्रत्याशी के साथ समर्थक एवं सक्रिय कार्यकरताओं मे मनीष पल्या, चंद्रभान पटेल,भोले सराफ,रवि सोनी,अनिल साहू,शिवशंकर कुशवाहा, रत्नेश खटीक,सौरभ नेमा,दिनेश खटीक,अंशुल बिट्टू सोनी,प्रमोद पुजारी,नारायण तंतुवाय,प्रिन्सदीप खटीक सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।